घर में घुस बीजेपी नेता को मारी गोली…
अपराधियों ने शुक्रवार की रात खवासपुर दियारा में घर में सोए भाजपा एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष 32 वर्षीय मनोज मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों ने दाएं कनपट्टी व दाएं पंजरे में सटाकर दो गोलियां मारीं,जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।अपराधी शव को कंबल से ढककर फरार हो गए।सुबह जब मनोज की मां ममिया देवी बेटे को जगाने उसके कमरे में गई तो खून से लथपथ शव देखकर लोगों को जानकारी दी।डीएसपी रामानंद कौशल और एकचारी थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की।मनोज दो माह पूर्व ही भाजपा का एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाए गए थे।लोगों का कहना है कि पड़ोस के गांव की एक युवती से मनोज का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती का इसी गांव में रिश्तेदारी है,जिस कारण वह गांव आती है।पूर्व में लड़की के परिजनों ने इसको लेकर मनोज को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।मनोज भाजपा नेता अनिल यादव हत्याकांड
का भी आरोपी है।12 नवंबर 2011 को कहलगांव टोला के अनिल की हुई हत्या में मनोज पर शव छिपाने का केस पीरपैंती थाने में दर्ज है।हो सकता है बदले की भावना या राजनीतिक वर्चस्व को लेकर उसकी हत्या हुई है।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।मनोज की मां व बड़े भाई सुबोध मंडल ने बताया कि 9 बजे वह खाना खाकर सो गया था।मां ने गोली की आवाज भी सुनी थी,लेकिन बगल में सत्संग हो रहा था।इसे लेकर दरवाजे के बाहर जेनरेटर चल रहा था।घर के बाहर सुबह झाड़ू देने के क्रम में दो खोखे मिला,जिसे घर की महिला ने सिगरेट का टुकड़ा समझ कूड़ेदान में फेंक दिया।पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है जो 0.5 एमएम का है।डीएसपी रामानंद कौशल ने बताया कि मृतक के परिजन फिलहाल कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।मनोज का मोबाइल पुलिस ने जांच के लिए ले लिया है।कॉल डिटेल से मामले के खुलासे में मदद मिलेगी।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि मनोज मंडल के हत्यारों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे।भाजपा एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज मंडल की हत्या की सूचना पर पूर्व विधायक अमन कुमार,उत्तरी मंडल अध्यक्ष शितांशु मंडल, युवा नेता गुड्डू झा मृतक के घर पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया।पूर्व विधायक ने पुलिस से शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कहलगांव डीएसपी ने घटनास्थल पर मामले की जांच की है।मृतक भाजपा नेता अनिल यादव हत्याकांड का आरोपी है।मनोज की हत्या आपसी रंजिश में हुई है।बदले की भावना या राजनीतिक वर्चस्व को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है।जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर