प्रमुख खबरें

गड़हनी में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक।।

गुड्डू कुमार सिंह आरा भोजपुर। गड़हनी मोहर्रम पर्व को लेकर चरपोखरी थाना क्षेत्र में शानिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें दोनों संप्रदाय के लोगों को बुलाकर पर्व शांतिपूर्वक मनाया जाने की अपील की।बैठक की अध्यक्षता गड़हनी थाना प्रभारी संतोष कुमार रजक ने किया। मोहर्रम पर जुलूस नहीं निकालने का फरमान सुनाया साथ ही लोगों से घर में शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील की गई लोगों ने भी पुलिस प्रशासन का आश्वासन दिया कि वे शांति पूर्वक पर्व मनाएंगे तथा कोई जुलूस नही निकाला जाएगा।गड़हनी थाना प्रभारी संतोष कुमार जरक ने कहा कि कोरोना को लेकर जिला प्रसासन की ओर से  लॉक डाउन का पालन करते हुवे इसबार सभी पर्वों में विशेष रूप से भीड आदि की मनाही है, उसका सभी लोग पालन करेंगे। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवियों ने आश्वासन दिया कि यहां आजतक किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ है। सभी लोग आपसी भाईचारा के बीच हर पर्व को मनाते आए हैं।मौके पर चरपोखरी थाना एसआई राज कुमार पासवान,गड़हनी प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी, तेज़ बहादुर सुमन,अंचलाधिकारी, उदय कान्त  चौधरी, ,मो बबलूअमीन भारती,आनद कुमार सिंह,अलीईमाम,रमजानी,अन्य लोग उपस्थित थे।।
Attachments area

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!