अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोपालगंज के जादोपुर रोड स्थित सरेया वार्ड में संचालित अल्पावास गृह से दो लकड़ियां पिछले 9 महीने से रहस्मय ढंग से गायब…

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए यौन शोषण का मामला अभी गरम ही है।बालिका और अल्पावास गृहों में यौन शोषण की खबरों के बीच अब गोपालगंज अल्पावास गृह से भी दो लड़कियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है।गोपालगंज के जादोपुर रोड स्थित सरेया वार्ड में संचालित अल्पावास गृह से दो लकड़ियां पिछले 9 महीने से रहस्मय ढंग से गायब हैं,लेकिन अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है।जिस मकान में संस्था का संचालन होता है उसके मकान मालिक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यहां आये दिन लड़कियां और स्टाफ आपस में मारपीट करते थे।यहां की लड़कियां स्टॉफ के साथ ही बाहर जाती थी और रातभर बाहर रहती थी।यहां बाहरी लड़के भी आते जाते थे।जिसकी वजह से हर कोई परेशान रहता है।बता दें कि पहले भी यहां से 4 लड़कियों के फरार होने का मामला सामने आया था।हालांकि बाद में इन लड़कियों को पकड़ लिया गया था।जानकारी के मुताबिक,बीते 5 अक्टूबर 2017 को यहां से दो लड़कियां रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी थीं।तब मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा नगर थाना में गुमशुदगी की महज सनहा दर्ज कर खानापूर्ति कर दी गई।इस घटना के 9 माह बीत जाने के बाद भी अब तक दोषी और लापरवाह कर्मियों और पदाधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी।यहां से गायब लड़कियां अभी तक अपने घर भी नहीं पहुंची हैं।इस मामले में गोपालगंज जिला प्रशासन और अल्पावास गृह प्रबंधन के द्वारा नगर थाना में कोई प्राथमिकी तक दर्ज नहीं कराई गई है।डीपीएम ने बताया कि वे पूर्व में भी लापरवाही और अनियमितता को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को रिपोर्ट भेज चुके हैं।साथ ही एनजीओ और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी के खिलाफ जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजा जा चुका हैं,बावजूद इसके दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।जांच रिपोर्ट में खामियों से सरकार और जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया था और सभी से शो कॉज भी पूछा गया था।गौरतलब है कि यह महिला अल्पवास केंद्र मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत महिला विकास निगम के द्वारा संचालित किया जाता है।इस महिला अल्पवास केंद्र में वैसे महिलाओं या लड़कियों को रखा जाता है जिन्हें कहीं से मुक्त कराया जाता है या फिर वैसे लोग जो लावारिस हालत में मिलते हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button