गर्भ निरोधक डिवाइस लिए बच्चा का जन्म, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तस्वीर….
जाको राखे सांईया” मार सके ना कोई ! आपको बताते चले की अमेरिका के टेक्सास के रहनेवाली लुसी हेलेइन बच्चे नहीं चाहती थी,इसके लिए उन्होंने गर्भ निरोधक डिवाइस का उपयोग किया।लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।लुसी इसके इस्तेमाल के बावजूद ठीक 4 महीने बाद प्रेग्नेंट हो गई और पिछले सप्ताह उन्होंने डेक्स्टर नाम के बच्चे को जन्म दिया।इस बच्चे की ये गर्भ निरोधक डिवाइस हाथ में रखी फोटो वायरल हो गई।लुसी ने बच्चे की ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की।इस फोटो
को अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।हालांकि बाद में लुसी ने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया था।फोटो के साथ लुसी लिखती हैं,माइराना (गर्भनिरोधक दवाई) फेल डॉक्टरों के मुताबिक,बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वज़न चार किलो से ज्यादा है।लुसी ने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो भी अपने इंस्टाग्राम में शेयर की थी।उसके साथ लिखा था 18 महीने की प्रेग्नेट, लुसी पहले ही दो बच्चों की मां हैलुसी ने मेट्रो वेब पोर्टल को बताया कि उन्होंने इस बच्चे को सर्जरी के जरिए जन्म दिया था।इस दौरान एक डॉक्टर को बच्चे के हाथ में इस गर्भनिरोधक डिवाइस मिला।लुसी के मुताबिक वह और उनके पति और बच्चे नहीं चाहते थे।लेकिन अब ये बच्चा उनकी जान है…।
धर्मेन्द्र सिंह….सोशल मिडिया पर वायरल