गरजू सिंह मेमोरियल रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का छठा दिन संपन्न – मंगल सिंह

केवल सच – पलामू
मेदिनीनगर – दिनांक 03/06/2022 को 9वें गरजू सिंह मेमोरियल रात्रिकालीन क्रिकेट मैच के छठे दिन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य पुजारी हनुमान मंदिर द्वारा भगवान की पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद (पलामू ) बी.डी. राम रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल , विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद कुमार गौरव , सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा , आनंद सिंह , राजीव गोयल , कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह , भाजपा नेता युगल किशोर , रामनवमी कमेटी जनरल अध्यक्ष अमित जयसवाल , डाली के पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार ,भाजपा नेता राजहंस अग्रवाल भाजपा शोशल मीडिया प्रभारी सह सांसद मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह , नगर मंडल अध्यक्ष छोटू सिन्हा ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे मुख्य रूप से मौजूद रहे।कमिटी के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य अध्यक्ष मंगल सिंह (डिप्टी मेयर) ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों से खिलाड़ियों के परिचय के साथ हुई। मैच के प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच डाली क्रिकेट क्लब बनाम सुपर स्टार दुधी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सुपर स्टार दुधी ने डाली क्रिकेट क्लब को 30 रनों से हराया। इस में मैन ऑफ द मैच “गोलू कुमार” रहे। वही दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच zeeshan 11 बनाम NRHM टीम के बीच खेला गया जिसमें zeeshan 11 ने तरह को रोमांचक मुकाबले में 45 रनों से हराया। इस मैच में “करण कुमार” मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच सलतुआ फाइटर्स बनाम C क्रिकेट क्लब11 के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में सलतुआ फाइटर्स को कि क्रिकेट क्लब 11 ने 55 रनो ने हराया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच “मोनू कुमार” रहे। तीनो मैचों के मैन ऑफ द मैच को मुख्य अतिथियों सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने कप देकर सम्मानित किया।अम्पायर के रूप में मिलन सिन्हा एवं सुखदेव पांडे उपस्थित रहे। स्कोररर के रूप में मनीष कुमार पांडेय रहे। जबकि कमेंट्री बॉक्स में कॉमेंटेटर का कार्य मनोहर कुमार उर्फ लाली , अमित कुमार, शुभम चंद्रा ,चंदन कुमार ,किशोर सिन्हा ने किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में
अध्यक्ष __मंगल सिंह (डिप्टी मेयर) सचिव – चंदन कुमार,उपसचिव – राजकुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष- अश्विनी कुमार,शैलेश भगत,रंजित कुमार गुप्ता, ज़ीशान खानसंरक्षक__ मनोहर कुमार लाली, श्री राजेश गुप्ता , अनूप गुप्ता, कुमार गंगानंद सिंह उर्फ कुंदन , श्री विजयानंद पाठक ,प्रदीप सिन्हा , दिनेश द्विवेदी ।कोषाध्यक्ष-अमित कुमार रिंकू,उपकोषाध्यक्ष-विकास सिंह,मैनेजमेंट प्रभारी-सनउर जमा खान, कौशल वर्मा,मीडिया प्रभारी-किशोर सिन्हा,
शुभम चंद्रा,कार्यकारी सदस्य -मनीष भिवानियां, पुतुल गुप्ता,अनूप गुप्ता,रोहित कुमार, नीरज सिंह, राजेश सिंह, विकाश सिंह, दीपक सिंह,अंकित कुमार सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई। कई गणमान्य व्यक्तियों सहित काफी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।