गया : टिकारी लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर टिकारी पुलिस ने चलाया अभियान..

गया/सुमित कुमार मिश्रा, जिले के विभिन्न प्रखंडों में लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराने को लेकर सघन अभियान शुरू किया गया हैं। इस अभियान के तहत पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन अभियान चलाकर लोगो को लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराने की अपील कर रहे हैं।इसी अभियान के तहत लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हैं।चौक चौराहो पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।ऐसी अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस अंचलाधिकारी प्रकाश राम, थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने पूरी दल बल के साथ चौक पहुँच कर वाहनों की जांच की जा रही है।इस क्रम में कई वाहनों से चालान भी काटा गया।थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि आज से सम्पूर्ण बिहार में लॉक डाउन 05 शुरू हो गयी हैं।यह लॉक डाउन 31 जुलाई तक जारी रहेगा।लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस हैं।प्रतिदिन वाहनों की जांच की जा रही हैं।बिना हैलमेट व बीना मास्क पहने वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा हैं।