ब्रेकिंग न्यूज़
गंगा नदी में बढ़ते जल अस्तर को देखते हुए नाव की व्यवस्था करने का दिया आदेश

गुड्डू कुमार सिंह :-जिला पदाधिकारी भोजपुर आरा के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा द्वारा आदेश निर्गत किया गया है जिसमें विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण निजी नाव का नियमानुसार सीमित परिचालन करने का उल्लेख है। प्रखंड बड़हरा क्षेत्र अंतर्गत महुली गंगा घाट पर बढ़ते जलस्तर के कारण दुर्घटना घटित होने एवं जानमाल की क्षति की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में महुली गंगा घाट की संवेदनशीलता के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतते हुए आदर्श नौका परिचालन नियमावली 2011 के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस बल /चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है ।इसके लिए सात प्रतिनियुक्ति स्थल चिन्हित किए गए हैं एवं साप्ताहिक रोस्टर तैयार कर अलग-अलग 7 टीम गठित किया गया है ।सभी प्रतिनियुक्त कर्मी/ पुलिस पदाधिकारी /चौकीदार को निर्देशित किया गया है कि पत्र में दिए गए आदेशों का अक्षर सा अनुपालन सुनिश्चित कराएं सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले घाटों सोन नदी का विशेषकर महोली गंगा घाट बड़हरा का निरंतर भ्रमण निरीक्षण कर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है