अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खुद के नहीं थे बच्चे, तांत्रिक के कहने पर पड़ोस के बच्चे की दे डाली बलि…

काको थाना एरिया के नदियावां गांव में बच्चे की चाहत में एक नि:संतान दंपती द्वारा पड़ोसी के एक सात वर्षीय बच्चे की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।मामले में हत्यारोपी दंपती तथा इसके लिए उन्हें उकसाने वाले झाड़-फूक करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।बता दें कि पिछले 12 अप्रैल को नदियावां गांव की ममता देवी ने स्थानीय थाने में सात वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दी थी।हालांकि, पांच दिन पहले भी पड़ोस के गांव दमुहा से भी एक और छह-सात वर्ष के बच्चे की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया था, तब लोगों को मानव तस्करी से जुड़े किसी गिरोह पर शक हुआ था।पुलिस ने गुमशुदगी के बाद जानकारियों के आधार पर गुमशुदा बच्चे के पड़ोसी राधेश्याम तथा उसके परिवार जनों की निगरानी शुरू कर दी।दरअसल जिस दिन बच्चा गायब हुआ था,उस दिन पहले वह अपनी बहन के साथ पड़ोसी राधेश्याम के घर टीवी देखने गया था। इसी शक पर पुलिस को राधेश्याम पर शक हुआ।उसके मोबाइल काॅल को आबजर्बेशन पर रख कर नजर रखा जाने लगा।आखिरकार राधेश्याम को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की,तो उसने सब कुछ उगल दिया।एसपी 
आदित्य कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।इसके लिए दोनों एएसपी अनिल कुमार सिंह और संजय कुमार सिंह के अलावा एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव के साथ काको थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने के लिए निर्देश दिए गए।उसने पुलिस को बताया कि उसकी आठ वर्ष पहले शादी हुई थी, लेकिन कोई बच्चा न होने से वह काफी चिंतित था।एक आदमी की सलाह पर वह गया जिले के बेलागंज थाने के ओर गांव स्थित एक झाड़-फूक करने वाली एक महिला संगीता देवी तथा उसके पति प्रभु रजक के पास इलाज को गया।कुछ महीने बाद में राधेश्याम की पत्नी सुषमा गर्भवती भी हो गई।स्वस्थ्य बच्चा पैदा होने के लिए झाड़-फूक वाली महिला ने राधेश्याम को पहले किसी बच्चे की बलि देने की सलाह दी।ऐसे में उसका विश्वास उक्त झाड़-फूक वाली महिला पर और बढ़ गया।उसने बच्चे का इंतजाम कर खबर करने को कहा था, ताकि पूरे विधान से बलि दी जा सके।राधेश्याम के अनुसार जब उसके पड़ोसी भाई का बच्चा दीपक अपनी बहन के साथ उसके घर टीवी देखने गया, तो उसकी पत्नी ने किसी बात का बहाना करके बाहर भेज दिया और उक्त बच्चे को अपने पूर्व प्लान के हिसाब से एक बड़े पानी भरे बाल्टी में उल्टा लटकाकर दीपक को उसमें डूबोकर मार दिया।इसके बाद आरोपी ने रात में आरोपी दंपती ने बच्चे के शव को बोरी में बांधकर गांव के एक कचरे से भरे ढेर में गड्ढा कर छुपा दिया।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!