बिहार के मुजफ्फरपुर में नकली खाद्य तेल का काला कारोबार जोरों से चल रहा है।गुरुवार को पुलिस की छापेमारी में 81 टीन नकली खाद्य रिफाइन तेल जब्त किया गया।पुलिस ने एक ठेला चालक समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।दिल्ली की एक कंपनी के प्रतिनिधियों ने नगर थाना क्षेत्र के गोलारोड बाजार में नकली तेल के कारोबार की शिकायत दर्ज कराई है।इसके बाद नगर थाना पुलिस नें करीब एक दर्जन दुकानों में छापामारी की,तीन दुकानों से यह नकली तेल जब्त किया गया है।नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।इस पूरे मामले में कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।