ब्रेकिंग न्यूज़

खट्टर साहब देख लो क्या हो रहा है आपके राज्य में !

यह घटना कुरूक्षेत्र जिले के राजेद्र नगर कुटिया इलाके की हैं ।जहां चेक बाउंस के केस में समन लेकर पुलिस पहुंची थी,लेकिन वहां पहुंचकर पुलिस ने जो किया वो कंपा देने वाला था ।खाकी के नजर में चूर पुलिसवाले ने महिला और लाचार व्यक्ति पर बुरी तरह हमला किया इसके साथ ही उन्हें जल्लादों की तरह डंडों से पीटा ।इस मामले में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है ।वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पुलिसवाले महिलाओं को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं,और साथ गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं ।यहां पर रहनेवाले कुलदीप सिंह के नाम कोर्ट ने वारंट जारी किए है । ASI सतबीर सिंह उसके घर गए,घर पर कुलदीप के पिताजी मिले ।आरोप है कि पुलिसवालो ने कुलदीप के बारे में घऱवालो से पूछा तो वह गाली-गलौच करने लगे।जिसके बाद ASI ने पुलिसवालो को बुलाया और परिवारवालों कि जमकर धुनाई कर दी,जिसके बाद आरोपी पुलिसवालों को सस्पैंड कर दिया गया हैं….।

रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!