सुसशान बाबू के सरकार मे दबंगो का मनमानी…

जमुई-बरहट सुसशान बाबू के सरकार मे दबंगो का मनमानी इस कदर बयाप्त है जो देखने लायक है कुछ ऐसे लोग है जो अपने आप को दबंग मानते है और माने भी क्यू नही क्युंकि सरकार तो दूर आलाधिकारी भी नतमस्तक है इनके आगे ये मामला नाला निर्माण से लेकर बृक्ष कटाई तक है।
आलाधिकारी भी स्पॉट पर जाकर पूछते है की आपको क्या दिक्कत है जबकी वो सारी समस्या को वहा देख रहे है।फिर भी गुंडो के बिच पकर इतनी मजबूत की वो सिर्फ उनके मार्गदर्शन पर चलते है।येमामला जमुई जिले के बरहट प्रखण्ड के मल्लेपूर के चौहानगरहि का है।अब देखना ये है कि इस पुरे प्रकरण में जब थाना प्रभारी से हमारे उप सम्पादक से बात होने के बाद उन्होने ये कहा की जब प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हमको फ़ोन नही किये तब हम क्या कर सकते है।थाना प्रभारी इन दबंगों के बीच इतने मशगूल हैं कि उनकी बोलती बंद है वह चाहते
हैं कि इन मामलों को कुछ ले देकर थाने में ही दबा दिया जाए क्योंकि उनकी अच्छी खासी इनकम हो जाएगी और वह साहब इस सुशासन बाबू के बैनर तले अपनी रोटी शेख सकेंगे।ग़ाज़ीपुर तो यह है की उसी डिपार्टमेंट के संतोष चौहान के पिताजी ताउम्र अपनी ड्यूटी का निर्वाहन बिना रिश्वत एवं त्याग बलिदान कर इस बिहार सरकार को एक अच्छी उपलब्धि थी फिर भी उसी डिपार्टमेंट के अधिकारी उनकी प्रतिष्ठा को इसलिए नहीं समझ रहे हैं क्योंकिवह जीवन में कभी रिश्वत नहीं ली सायद इसी का खामियाजा एक शिक्षित परिवार को कर्तव्य निष्ठ परिवार को भुगतना पढ़ रहा है।अब देखना यह है कि सुशासन बाबू इस नींद से कब जागते हैं क्योंकि
हाल ही में लोकसभा चुनाव उनके सर पर एक बहुत बड़ी भोझ बनी हुई है।वह हो भी क्यों ना क्योंकि बिहार के छोटे सरकार माने जाने वाले अनंत सिंह अपनी पूरी शक्ति से ताल ठोक चुके हैं देखना यह है कि सुशासन बाबू कितनी नींद में है और कितनी बे नींद में।