किशनगंज : जिया का राष्ट्रीय शतरंज में प्रदर्शन सराहनीय:-डीएम

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह अपने जिले के खिलाड़ी मोतीबाग निवासी शिक्षक मिथिलेश कुमार झा व श्रीमती रिंकी झा की पुत्री तथा सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग चार की छात्रा कुमारी जिया विगत 11 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद शहर में संपन्न राष्ट्रीय अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटी है।राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में इन्होंने 11 में से 5 जीत दर्ज करने में सफलता पाई तथा कुल 201 खिलाड़ियों के बीच खेलते हुए इन्हें 98वा स्थान प्राप्त हुआ।अपनी इस उपलब्धि को सांझा करने के साथ-साथ भविष्य के मार्गदर्शन हेतु खिलाड़ी अपने माता-पिता तथा प्रशिक्षण श्री कमल कर्मकार के साथ शनिवार को समाहरणालय पहुंची वहां वे डीएम श्री हिमांशु शर्मा एवं पुलिस कप्तान कुमार आशीष से आशीष प्राप्त किया।जिले के यह दोनों सर्वोच्च पदाधिकारीगण अपने जिले के किसी बाल खिलाडी के अपने जिले में आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की इस उड़ान को देखकर अचंभित हुए उन्होंने खिलाडी के राष्ट्रीय स्तर पर की गई इस प्रदर्शन को अत्यंत सराहनीय बताया मौके पर मौजूद खिलाडी को प्रशिक्षक संघ के वरीय संयुक्त सचिव श्री कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि अब तक अपने जिले के करीब 25 बाल खिलाडीगन राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं यह जानकारी पाकर उन्होंने अपने जिले पर गर्व महसूस किया तथा इन खिलाड़ियों को अपने उत्कृष्टता तक पहुंचाने के पीछे जिला शतरंज संघ के पिछले 23 वर्षों के अथक परिश्रम की सराहना की तथा भरोसा दिलाया कि इस संघ के पदेन अध्यक्ष होने के नाते जिला प्रशासन भी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में पूर्ण सहयोग करेगा।खिलाड़ी के पिता श्री मिथिलेश झा ने भी अन्य अभिभावकों के लिए यह उत्साह वर्धक जानकारी दी कि एक शिक्षक होने के नाते उन्होंने यह गौर किया है कि जब से उनकी पुत्री इस खेल से जुड़ी तब से उनकी पढ़ाई में भी उल्लेखनीय प्रगति हुआ है।