कोरोना संक्रमित विभिन्न क्षेत्रों में एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने किया निरीक्षण

पटना/श्रीधर पांडेय, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा के द्वारा बनियापुर प्रखंड में कोरोना संक्रमित विभिन्न क्षेत्रो का निरिक्षण किया गया।निरिक्षण के दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु बफर ज़ोन में सभी प्रकार की गतिविधीयों यथा आवागमन, सभी प्रकार की दुकानो को बन्द करने, पुरे इलाके को सेनिटाइज़ कराने, बेरिकेडिंग कराने, दो या चार पहिया वाहन के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाने तथा रोकथाम हेतु सभी आवश्यक कार्य अतिशिघ्र कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 8 नया containment zone भी बनाया गया है।संक्रमित क्षेत्रो में रह रहे लोगो का जांच कराने हेतु 100% सैंपल लेने का निदेश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी, तथा थानाध्यक्ष बनियापुर अपने दल बल के साथ मौजूद थे।