देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कोतवाली थाने की नाक के नीचे फल-फूल रहा था धंधा,पुलिस ने मौके से 17 महिलाएं और छह पुरुष को मौके से पकड़ा, परीक्षा देने आए दो छात्र रेड लाइट एरिया में रंगरेलिया मनाते धरे गए, वही मुजफ्फरपुर रेड लाइट एरिया में जमकर हुई मारपीट, जिसमे कई घायल…
गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत रेड लाईट एरिया में अनैतिक देह व्यापार के बड़े अड्डे का खुलासा हुआ है।पुलिस ने मौके से 17 महिलाएं और छह पुरुष को मौके से पकड़ा है।एसएसपी गरिमा मल्लिक को एक किरण आरोह नाम की संस्था द्वारा सूचना मिली थी, कि सराय रोड अंतर्गत रेड लाइट एरिया में बड़े पैमाने पर कई घरों में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है।मैट्रिक की परीक्षा देने आए दो छात्र रेड लाइट एरिया में रंगरेलिया मनाते धरे गए।इसके लिए विशेष टीम का गठन विधि व्यवस्था डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में किया गया। टीम में मानव व्यापार निरोध इकाई की कुंती कुमारी, महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी, इमामगंज थानाध्यक्ष बिनोद कुमार तथा स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस को शामिल किया गया था।गुरुवार को पुलिस की कार्रवाई लगातार दो घंटे तक चली। इस दौरान छह घरों में छापे पड़े। पूरे कार्रवाई के दौरान रेड लाइट एरिया में अफरातफरी का माहौल कायम रहा, काफी भीड़ मौके पर जुटी थी।17 महिलाएं-युवतियां और छह युवकों को पकड़ा गया है।कई संदिग्ध सामग्री और नकदी की बरामद की गई है।सभी को फिलहाल कोतवाली थाने में रखा गया है।पकड़े गए छह पुरुषों में छात्र भी
शामिल हैं,जो मैट्रिक की परीक्षा देने गया को आए थे।पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।वहीं पकड़े गए युवकों में आमस थाना इलाके के दो,टनकुप्पा थाना इलाके के दो तथा मुफस्सिल थानाक्षेत्र का एक एवं अन्य शामिल है।अधिकांश युवतियां कोलकाता की बताई जा रही हैं।हालांकि देर संध्या तक पुलिस पकड़े गए सभी महिला-पुरुषों के बारे में स्पष्ट तौर पर बताने में असमर्थ थी।गौर करे की जिस स्थान पर कार्रवाई की गई,वह कोतवाली थाने से महज करीब दो सौ गज की दूरी पर स्थित है।ऐसे में इस अनैतिक धंधे के फलने-फूलने से कई सवाल उठ रहे हैं।पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है।विदित हो कि इस इलाके में इस तरह के धंधे के