अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

केवल सच में छपी खबर का दिखा असर, कही पत्रकार पॉलीटिशियन का शिकार न बन जाए..

सच्ची खबर दिखाना भी आज के युग में कांटों पर चलने एवं लोहे के चने चबाने के जैसा प्रतीत होता है, सच क्या है लोकतंत्र में जनता जनार्दन सब समझती है..

गया/सुमित कुमार मिश्रा, बता दें कि कल दिनांक कल 16.07.2020 को टिकारी नगर पंचायत के कैंपस में गांजे के पेड़ की खबर केवल सच में प्रमुखता से छपने के बाद आनन-फानन में नगर पंचायत शासन प्रशासन के द्वारा पेड़ को काटकर हटा दिया गया और नगर अध्यक्ष और नगर उपाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से आज एक पत्र जारी कर यह कबूल किया गया की वहां झाड़ियों में एक पौधा जमाया था जब कि मोबाइल से लिए गए तस्वीरों में साफ जाहिर होता है कि झाड़ियों में पौधा नहीं जबकि एक बड़ा सा गांजा का पेड़ था जिसकी लंबाई लगभग 10 से 12 फीट होगी यह तो जांच का विषय था।आनन-फानन में पेड़ को काटकर बेच दिया गया और नगर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा केवल सच के पत्रकार सुमित कुमार मिश्रा पिता स्वर्गीय इन्द्रमोहन मिश्रा गांव मखापा टोला पंडा बिगहा को झूठे प्राथमिक दर्ज करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी जिला पदाधिकारी गया को पत्र के माध्यम से प्राथमिक दर्ज करने को कहा गया है।अब देखना यह होगा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के ऊपर लगे झूठे लांछन को अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी जिला पदाधिकारी गया के द्वारा न्याय मिल पाता है या नहीं या कहीं सुमित कुमार मिश्रा भी पॉलीटिशियन का शिकार न बन जाए।सच्ची खबर दिखाना भी आज के युग में कांटों पर चलने के जैसा प्रतीत होता है सच क्या है लोकतंत्र में जनता जनार्दन सब समझती है तस्वीर, वीडियो, नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष के द्वारा जारी किए गए पत्र में ही सब कुछ साफ दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!