अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कुख्यात चूनू पुलिस के मेल से भागा,पुलिस के लिये और व्यवसायी के लिया बना सरदर्द,कई पुलिस कर्मी पर हो सकते है कारवाई…

मुजफ्फरपुर के अहियापूर थाना से कुख्यात अपराधी चुन्नू ठाकुर पुलिस के मेल से फरार हो गया है ।चुन्नू कई मामलो मॆ आरोपी है।इन दिनो हुये कई जघन्य अपराध मॆ चुन्नू का भूमिका होना बताया गया है।चुन्नू  ठाकुर काफी शातिर अपराधी है इस मामले मॆ कई पुलिसकर्मी पर कड़ी करवाई तय लगता है,हाल मॆ उसके कई सहयोगी कॊ अपराध की योजना बनाते पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा था।चुन्नू ठाकुर को भागने मॆ पुलिस कि मिलीभगत जाँच शुरु है।बताया जाता है हाल मॆ पदस्थापित थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी चुन्नू के निकटतम मित्र रहे है।कूछ दिनो पुर्व थानाध्यक्ष शहर मॆ पदस्थापित थे तब कोट मॆ बड़े वारदात के कारण एसएसपी रंजीत मिश्रा ने लाइन हाज़िर किया था।मगर निलम्बित एसपी विवेक कुमार ने उसे ग्रामीण इलाके के एक थाने मॆ पदस्थापित किया उसके पुर्व से कई अपराधी से मधुर सम्बंध के चर्चे रहे है।जिसमे चुन्नू ठाकुर भी इनके निकटतम मित्र माने जाते है।चुन्नू के फरार होने से कई आपराधिक घटना कॊ अंजाम देने और होने की सम्भावना है।इधर मुजफ्फरपुर मॆ सुपारी गैंग का कार्य भी चुन्नू ठाकुर के द्वारा किये जाने कि खबर सुर्ख़ियों मॆ है।रंगदारी समेत कई वारदात मॆ चुन्नू की भूमिका संदिग्ध है।इधर कई को निशाने पर लिये जाने की खबर है जो चुन्नू के निशाने पर है कई नये सहयोगी कॊ भी चुन्नू ने साथ मॆ लिया जो अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनने मॆ लगा हुआ है।आपको बताते चले की पुलिस अभिरक्षा में नई दिल्ली में करीब डेढ़ माह से इलाज करा रहे कुख्यात चुन्नू ठाकुर के सोमवार की रात फरार होने के मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा चला।कांटी पुलिस ने चुन्नू ठाकुर के दोनों सुरक्षागार्ड को गिरफ्तार कर लिया।दबाव के बाद चुन्नू ठाकुर ने कोर्ट में मंगलवार की दोपहर में समर्पण कर दिया।दोनों सिपाहियों व चुन्नू ठाकुर को कोर्ट में पेश किया।वहां सभी को जमानत मिल गई।दोनों सिपाहियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया।24 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा की शुरुआत सोमवार की शाम से ही हो गई।लेकिन,एसएसपी व अन्य अफसरों को सोमवार की आधी रात में तब इसकी भनक लगी,जब कांटी थाने में आधी रात में सिपाही विनोद कुमार राय व श्री चंद्र झा ने पहुंच कर चुन्नू ठाकुर के भाग जाने की सूचना दी।दोनों सिपाहियों ने कहा कि धक्का देकर चुन्नू भाग निकला।रात करीब 1 बजे चुन्नू ठाकुर के फुफेरा भाई सुबोध ठाकुर के पानापुर कांटी स्थित घर पर पुलिस ने छापेमारी की,लेकिन चुन्नू नहीं मिला।चुन्नू के परिजन को थाना लाया गया।दूसरी ओर,पानापुर पुलिस के बयान पर कांटी थाने में चुन्नू ठाकुर को हिरासत में लेने के बाद से तैनात दोनों सुरक्षा गार्ड,चुन्नू ठाकुर व सुबोध ठाकुर पर एफआईआर दर्ज की गई।चुन्नू ने कहा-फरार होता तो समर्पण नहीं करता फरार होने के मामले में चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।हरप्रीत कौर,एसएसपी, मुजफ्फरपुर ने कहा की सिपाहियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।चुन्नू के फुफेरा भाई सुबोध ठाकुर पर भी कार्रवाई की जाएगी।चुन्नू ठाकुर का कहना है कि दोनों सिपाही कहीं भाग निकला।जान पर खतरा देखते हुए हम बीती रात सुरक्षित जगह पहुंचे।मंगलवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया।हमको भागना होता तो फिर समर्पण क्यों करते।दोनों सिपाहियों का कहना है कि सोमवार को ही हम हवाई जहाज से दिल्ली से पटना पहुंचे।मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद अहियापुर के तत्कालीन थानेदार धनंजय कुमार को काॅल किए तो उन्होंने कहा कि विलंब होने की स्थिति में जो भी नजदीक का थाना है,वहां चले जाओ।इसी दौरान गाड़ी से धक्का देकर चुन्नू भाग निकला।पुलिस महकमा में चर्चा है कि चार-पांच दिनों से दोनों सिपाही व चुन्नू मुजफ्फरपुर में था।अब सिपाहियों के मोबाइल का टावर लोकेशन पुलिस खंगाल रही है।अहियापुर थाने में दर्ज रंगदारी के मामले में डेढ़ माह पहले सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद अस्पताल में भर्ती चुन्नू को पुलिस ने हिरासत में लिया।पुलिस अभिरक्षा में ही चुन्नू को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया।इस बीच मुजफ्फरपुर सेंट्रल स्कूल की कैंटीन से शराब बरामदगी मामले में चुन्नू पर एफआईआर दर्ज की गई।शराब मामले में चुन्नू को हाईकोर्ट से जमानत मिली।करीब डेढ़ दशक पुराने एक मामले में बेल टूटने के बाद चुन्नू मंगलवार को कोर्ट पहुंचा।कोर्ट से निकलने के बाद चुन्नू को फरार होने के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।वहां से उसे बेल मिल गई।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!