किशनगंज : DM की अध्यक्षता में NIC कक्ष में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन, जिले के दो बच्चियों को सौंपा गया प्रमाण-पत्र एवं पासबुक

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पीएम मोदी द्वारा आज से शुरू किए गए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के तहत जिले के दो बच्चियों को प्रमाणपत्र, पासबुक सहित अन्य दस्तावेज प्रदान किए गए। आपको मालूम हो कि एन०आई०सी० कक्ष समाहरणालय सभागार में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे दो बालिकाओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल मोड में पोस्ट ऑफिस खाता का पासबुक, आयुष्मान भारत से संबंधित हेल्थ कार्ड, माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा प्रेषित स्नेह पत्र एवं बालिकाओं का प्रमाण पत्र आदि जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं विधायक किशनगंज इजहारूल हुसैन, के हाथों से बालिकाओं को सुपुर्द किया गया।
इस दौरान पीएम मोदी द्वारा पी०एम० केयर्स० योजना से संबंधित सभी चिन्हित बालक एवं बालिकाओं को संबोधित किया गया। संबोधन के दौरान इस योजना से जुड़े सभी बालक एवं बालिकाओं को छात्रवृत्ति योजना, कौशल विकास योजना से जोड़ने की बात कही गई एवं उनको सभी प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। मालूम हो कि किशनगंज जिला से संबंधित उक्त दोनों बालिकाओं को इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना एवं प्रायोजन योजना का भी लाभ दिया जा रहा है। बिहार राज्य आपदा विभाग से उनके परिवार को 4 लाख की अनुदान राशि भी दी गई है। उक्त पोस्ट ऑफिस खाता को जिला पदाधिकारी के अभिभावकत्व में बच्चियों के साथ संयुक्त रूप से खोला गया है। इसमें हस्तांतरित की गई राशि का उपयोग बच्चियों की शिक्षा दीक्षा, स्वरोजगार इत्यादि हेतु किए जाएंगे। 18 वर्ष के होने पर बच्चियों द्वारा खाते का व्यक्तिगत रूप से प्रयोग किया जा सकेगा। इस दौरान जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं विधायक किशनगंज श्री इजहारुल हुसैन, रवि शंकर तिवारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सीडीपीओ सदर श्रीमती सुनीता एवं दोनों बालिकाओं के अभिभावक तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।