District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 3 से 6 जून तक गृह रक्षकों का शारीरिक दक्षता जॉच परीक्षा का होगा आयोजन, पूर्वाभ्यास का डीएम ने किया निरीक्षण

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा गृह (विशेष) विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-1703/02-666, दिनांक-31.01.2011 के आलोक में किशनगंज जिला के लिए गृह रक्षकों के नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-02/2011 के अभ्यर्थियों का असफाक उल्लाह खाँ स्टेडियम, खगड़ा, किशनगंज में दिनांक 03.06.2022 से 06.06.2022 तक आयोजित होने वाले शारीरिक दक्षता जॉच परीक्षा का पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो कि दिनांक–03.06.2022 से 06.06.2022 तक प्रखण्डवार गृह रक्षकों की शारिरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसमें दिनांक-03.06.2022 को दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, पोठिया प्रखण्ड, एवं दिनांक 04.06.2022 को ठाकुरगंज, कोचाधामन प्रखण्ड, दिनांक-05.06.2022 को बहादुरगंज, किशनगंज (ग्रामीण) प्रखण्ड एवं दिनांक–06.06.2022 को किशनगंज (शहरी) एवं सभी प्रखण्ड के छुटे हुए अभ्यर्थियों की शारिरिक दक्षता जाँच-परीक्षा आयोजित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, लिपिकों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का निर्देश दिया गया। गृह रक्षक स्वच्छ नामांकन जाँच परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवारों को अविलंब कार्यक्रम स्थल से बाहर करने के निमित्त प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए तथा जाँच परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण एवं स्वच्छतापूर्ण करने का निदेश दिया गया। जाँच परीक्षा स्थल पर सभी तैयारियॉ पूर्ण पायी गई।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!