अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 09 थानाध्यक्ष, 03 इंस्पेक्टर सहित कुल 18 पुलिस अधिकारी का तबादला..

विधि व्यवस्था से समझौता नही किया जाएगा:-कुमार आशिष

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कानून और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया है।दिनांक-29.07.2020 को श्री कुमार ने 09 थानाध्यक्ष, 03 इंस्पेक्टर सहित कुल 18 पुलिस अधिकारी का तबादला जिले के विभिन्न थानों में किया।जिसमें एक सर्किल इंस्पेक्टर सहित कई थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं।इस फेरबदल में ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को प्रभारी विधि व्यवस्था शाखा, पुलिस निरीक्षक दुर्गेश राम को सर्किल इंस्पेक्टर ठाकुरगंज, पुलिस केंद्र में तैनात अमर प्रसाद सिंह को किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर, बहादुरगंज थाना के पूर्व थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को कोचाधामन थानाध्यक्ष बनाया गया है।यह पद इंस्पेक्टर रंजन कुमार के अंतर जिला तबादला हो जाने के बाद से रिक्त था।वहीं कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष संजय कुमार को बहादुरगंज थानाध्यक्ष, जियापोखर थानाध्यक्ष शिव कुमार को सुखानी थानाध्यक्ष, विशनपुर ओपी प्रभारी वेदानंद सिंह को कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष, छतरगाछ कैम्प प्रभारी राकेश कुमार को थानाध्यक्ष जियापोखर, दिलीप कुमार राम को पुलिस केंद्र से ओपी प्रभारी विशनपुर, प्रीतम रजक को पौआखाली थाना से कैप प्रभारी छतरगाछ, गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष प्रदीप चंद्र को पुलिस केंद्र, पुलिस केंद्र में तैनात रामचंद्र यादव को गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।इसके साथ रामकेश्वर सिंह व परवेज आलम को सदर थाना, वही पुलिस केन्द्र में तैनात चंद्रमा चौधरी को कोचाधामन, सुशील कुमार को महिला थाना, नवलेश कुमार को अभियोजन कार्यालय और पुलिस केंद्र में तैनात दिनेश कुमार को सदर थाना में तैनात किया है।इस मौके पर पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने कहा कि विधि व्यवस्था से समझौता नही किया जाएगा।सभी अधिकारी 24 घंटे के अंदर अपना योगदान देंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!