किशनगंज : सारी तैयारियाँ पूरी, निर्भय होकर करें मतदान…

किशनगंज में 18 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियाँ पूरी कर ली है, चप्पे चप्पे पर पैरामिलिटरी और पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है।उल्लेखनीय है की जिले में भारी मात्रा में पैरामिलिटरी फ़ोर्स की टुकड़ियां गत 12 तारीख से ही पहुँचने लगी थी, जिनको विधानसभा वार सभी क्षेत्रों में ठहराया जा चुका है।इनकी उपयोगिता से जिले में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्यौहार एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जा चुका है।विगत रविवार से लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इनके द्वारा फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन का कार्य किया जा रहा है।कुल 235 टोलों मोहल्लों जिनकी कुल आबादी 10,713 है, इनको संवेदनशील चिन्हित किया गया था जिनमे अवस्थित कुल 267 बूथ की पहचान की गयी थी।इनको प्रभावित कर सकने वाले 1422 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन द्वारा निरोधात्मक कारवाई की जा चुकी है।इन सभी बूथों और भवनों पर पैरामिलिटरी की तैनाती की गयी है।इसके अलावा और भी ऐसे बूथ जहाँ कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है, को चिन्हित करते हुए कुल 331 बूथों पर CPMF की तैनाती की गयी है।
380 PCCP पार्टी का गठन किया गया है।सभी बूथों पर कुल 1365 होमगार्ड्स भी वोटरों को लाइन में लगवाने के लिए टैग किए गए हैं।इसके अलावा NCC और स्काउट गाइड के बच्चों को भी आवश्यकतानुसार मतदान में सहयोग के लिए लगाया जायेगा।निशक्त मतदाताओं के लिए हरेक बूथ पर विशेष व्यवस्था की गयी है।10 बूथ पिंक बूथ के रूप में चिन्हित किये गए हैं जिसपर सिर्फ महिला कर्मी और महिला पुलिसकर्मी ही मतदान करवाएंगे।उपलब्ध कुल पुलिस बलों का कल रैंडेमाईजेशन करते हुए दुसरे जिलों से आये लगभग 10000 की ज्यादा संख्या में पुलिस बलों की तैनाती का कमान पत्र निर्गत किया जा चुका है।इनके अलावा 12 फ्लाइंग स्क्वाड, 13 SST, 98 सेक्टर, 37 जोनल, 22 थाना स्ट्राइक, 04 सुपर जोनल, 04 QRT (त्वरित कारवाई दस्ता) का गठन किया जा चुका है। SDO-SDPO तथा DM-SP रिज़र्व में भी पर्याप्त संख्या में बलों को तैनात किया जा चूका है।44 चेक नाका और 50 बॉर्डर सीलिंग पॉइंट्स पर फ़ोर्स उपलब्ध करा दिया गया है।जिले में कण्ट्रोल रूम को स्थापित कर दिया गया है और लगातार मोनिटरिंग की जा रही है।नेपाल से सटी जिले की करीब 85 किलोमीटर की सीमा सील कर दी गयी है, वहां अवस्थित 11 थानों और SSB के 24 BOP को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।नेपाल के झापा और मोरंग जिला प्रशासन से भी समन्वय स्थापित कर सहयोग लिया जा रहा है।अपराधियों, हथियार, रूपये, शराब और अन्य नशीले पदार्थों के लाने ले जाने पर पूर्ण रोक रहेगी।बंगाल के दार्जीलिंग और उत्तर दिनाजपुर से सटे लगभग 105 किलोमीटर की सीमा भी सील कर दी गयी है।
पूरी सावधानी बरती जा रही है।अररिया और पूर्णिया के सीमावर्ती इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है।अबतक कुल 10044 व्यक्तिओं के विरुद्ध 107 की कारवाई का प्रस्ताव दिया गया है जिसमें 7400 से ज्यादा के खिलाफ बांड भरवा लिया गया है, कुल 93 लोगों को जिलाबदर करने का प्रस्ताव है जिसमे 40 पर जिलाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया है।विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग एवं विशेष अभियान चलाया जा रहा है।किशनगंज में लोकसभा चुनाव 2019 पूरी तरह से निष्पक्ष, भयमुक्त मतदान करवाने के लिए किशनगंज प्रशासन पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह