किशनगंज: सूशासन की सरकार में शराबबंदी कानून को एक शराब तस्कर ने खुलेआम चुनौती दी है।शराब तस्करी के आरोप में जेल से छूटने के बाद शराब पीकर सीधा उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगाम मचाया। इस दौरान उसने उत्पाद विभाग के दरोगा संजय कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।वही मौके पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने शराबी को दबोच लिया और त्वरित कार्रवाई कर जेल भेज दिया।उत्पाद कार्यालय में हंगामा कर रहे शराबी का नाम कृष्णा श्रीवास्तव है जो किशनगंज खगड़ा निवासी बताया जाता है।कृष्णा बुधबार दिनांक-15.05.2019 को किशनगंज मंडलकारा से रिहा हुआ था।उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने और बेचने के आरोप में अबतक तीन बार जेल भेज चुका है।गिरफ्तार तस्कर ने मुख्यमंत्री को चुनौती दिया कि अपने राजनीति फायदे के लिए बिहार में शराबबंदी कानून पारित किया है, चाहे जितना भी कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, शराब पीना नही छोडूंगा।वही उत्पाद विभाग के दरोगा संजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि कर कहा कि शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय में घुसकर जान से मारने का धमकी दिया है, जिस आरोप में कृष्णा को जेल भेज दिया गया है।