अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज : लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम कितने-कितने मामले दर्ज हैं आइये जानते है…

किशनगंज लोकसभा चुनाव के लिए किशनगंज सीट से नामांकन दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।कहा तो यह भी जा रहै है कि हलफनामा में दर्ज संपत्ति से भी ज्यादा की संपत्ति है।फिर भी राजनीतिक दलों ने इन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है।एनडीए प्रत्याशी महमूद अशरफ पर 420 व चेक बाउंस सहित कई गंभीर आरोप के चार मामले दर्ज है।वहीं उन्होंने अपने नामांकन पर्चा में बताया की उनके पास एक राईफल, एक बंदूक व एक पिस्टल है।उनके खिलाफ बायसी थाना में कांड संख्या-7/06, 43/09 पूर्णिया केहाट थाना में कांड संख्या-318/97 एवं बायसी थाना में कांड संख्या-21/08 दर्ज है।इनके खिलाफ धारा 420, एनआईएक्ट के तहत धारा 188 और 138 एवं 3 बिहार विकरण सम्पत्ति एक्ट के तहत मामला है।इसके अलावा 420, 467, 468, 471, 147, 148, 149, 323, 324, 326, 307, 342, 354, 380, 452, 436/511, 109, 114, 504 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है।

कांग्रेस प्रत्याशी पर है सरकारी संपत्ति तोड़-फोड़ का आरोपकांग्रेस प्रत्याशी डॉ मोहम्मद जावेद के हलफनामे के अनुसार उसके खिलाफ एक मामला किशनगंज थाना में दर्ज है।जबकि किशनगंज थाना कांड संख्या-415/11 है।वहीं धारा 143, 147, 290, 427 एवं 3(2)(c) सरकारी संम्पत्ति तोड़फोड़ का आरोप है।कांग्रेस प्रत्याशी की अचल संपत्ति 2 करोड़ 90 हजार 84 रुपये की है।उसकी पत्नी के पास 1 करोड़ 28 लाख 96 हजार 302 रुपये की संपत्ति है।

एआईएमआईएम प्रत्याशी पर है एक मामला दर्जएआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमान पर एक मामला दर्ज है।हलफनामे के अनुसार इनके पास पांच लाख रुपया नगदी है।उसकी पत्नी के पास तीन लाख नगदी है।7.60 एकड़ जमीन के मालिक है जिसकी कीमत 38 लाख है।साथ ही इमान के पास एक वाहन है जिसकी कीमत 14 लाख है।

तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी है करोड़पति
तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पहली बार बिहार में अपना उम्मीदवार उतारा है।तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी जावेद अख्तर भी करोड़पति है।हलफनामे के अनुसार इनके पास भी 1 करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपया एवं पत्नी के पास 10 लाख 39 हजार की अचल संपत्ति है।इनकी पत्नी पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर ब्लॉक की उपसभापति है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button