किशनगंज : लगातार सात वर्षों तक एक युवक ने युवती का किया दुष्कर्म, जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो किया साफ इंकार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के द्वारा एक युवती को प्रेमजाल में फांसकर और शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। लगातार सात वर्षों तक दुष्कर्म के बाद जब पीड़िता ने मजगामा गांव निवासी अपने आशिक आदिल अहमद पिता-आजम पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। घटना से हैरान और परेशान पीड़िता अपने परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ जनता हाट स्थित आदिल के ग्रील दुकान पर पहुंची। लेकिन आदिल के परिजन लोकलाज की खातिर उन्हें बहला फुसलाकर अपने घर लेकर चले गए। परंतु घर पहुंचते ही आदिल के परिजनों ने भी दोनों की शादी कराने से इंकार कर दिया और उन्हें डरा धमका कर भगा दिया।
घटना के बाद पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटकती रही। लेकिन कहीं से भी न्याय नहीं मिलने के बाद गुरुवार को वह महिला थाना पहुंच गई। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।