District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रेलवे स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक पर भरा लबालब पानी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे स्टेशन में तेज बारिश के बाद स्टेशन परिसर और ट्रैक पर पानी लबालब भर गया है। परिसर में जलभराव के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या किसी एक दिन की नहीं है, यहां बारिश होने के बाद स्टेशन परिसर और ट्रैक पर पानी भर जाता है। उसके बाद भी रेल प्रशासन पानी की निकासी और स्टेशन की मरम्मत के लिए कोई पुख्ता इंतजाम करने को तैयार नहीं है। इसका खामिजाया यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। एक यात्री ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म पर जलभराव होने से यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन का रेलवे ट्रैक भी पानी में डूब गया है। राजधानी से लेकर कई महत्वपूर्ण ट्रैन भी पानी में डूब पटरियों से होकर गुजर रही हैं। उनका आरोप है कि रेलवे प्रशासन द्वारा पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने से ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है। रेल यात्री का कहना है कि रेलवे यात्रियों से सालाना खूब कमाई करती है, लेकिन उसके बाद भी स्टेशन की मरम्मत के लिए रेलवे द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होता है। अगर रेलवे ठान लें तो अपने स्टेशनों को बेहतर बना सकती है, लेकिन कोई अधिकारी काम करने को तैयार नहीं है। ट्रैक पर जलभराव के कारण भविष्य में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके लिए रेल प्रशासन को स्टेशन पर बेहतर इंतजाम करने चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!