किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में जॉब प्लेसमेंट के लिए एलआइसी की कार्यशाला…

किशनगंज ‘लर्न बाय अर्न’ अर्थात पढ़ते-लिखते ही धनोपार्जन करने के अवसर मुहैया करने की गरज से भारतीय जीवन बीमा निगम की किशनगंज शाखा द्वारा बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ।आरम्भ में हिन्दी विभागाध्यक्ष व इग्नू अध्ययन केन्द्र के कोऑर्डिनेटर डॉo सजल प्रसाद ने बताया कि मानव संसाधन का भरपूर उपयोग समय की मांग है।हर व्यक्ति अपने जीवन का बहुमूल्य समय स्वयं एवं समाज व देश के विकास के लिए उपयोग में ला सकता है।पूर्णिया विवि के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने विवि में पहले ही ‘लर्न बाय अर्न’ स्कीम लागू कर दी है।कॅरियर काउंसिलिंग सेल व नैक के कोऑर्डिनेटर डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान ने कहा कि विद्यार्थियों को खास तौर पर छात्राओं को एलआईसी की इस योजना से लाभ उठाना चाहिए।एलआईसी प्रबंधक जेoपीo साह ने बताया कि 18 वर्ष व इससे ऊपर के कोई भी विद्यार्थी एलआईसी एजेंट बन सकते हैं।एजेंट ‘फूल टाइम, पार्ट टाइम या एनी टाइम’ के लिए बन सकते हैं।इसके लिए 01 जून को एलआईसी ऑफिस में एक छोटा सा टेस्ट आयोजित है।प्रधानाचार्य डॉ सुरेन्द्र रामनन्द ने कहा कि कॉलेज में जॉब प्लेसमेंट के लिए ऐसे कार्यक्रम अब चलते रहेंगे।डेवलेपमेंट ऑफिसर श्री टुडू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यशाला में प्रो. केडी पोद्दार, प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. कुमार साकेत, डॉ अनिता, डॉ सुनीता, डॉ सतीश, प्रो. श्रीकांत कर्मकार, प्रधान लिपिक पी के सिन्हा, लेखापाल सत्येन्द्र कुमार सिंह आदि भी मौजूद थे।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह