ताजा खबर

आज लोजपा रा प्रदेश कार्यालय एक व्हीलर रोड पटना में अल्पसंख्यक सेल प्रदेश अध्यक्ष डाः सलीम साहिल के अध्यक्षता में अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश पदाधिकारीयों तथा जिला अध्यक्षों का बैठक हुई।

संजय कुमार सिन्हा/कार्यक्रम की संचालन अल्पसंख्यक सेल के प्रधान महासचिव मोतिउल्लाह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजू तिवारी ने कहा कि अल्पसंख्यक सेल कि आज की बैठक में उपस्थिति यह दर्शाता है कि अल्पसंख्यक सेल लोजपा संस्थापक स्वः रामविलास पासवान जी के सपने को साकार करने के लिए चिराग जी के हाथों को अल्पसंख्यक मजबूत करेगा। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मुजफ्फरपुर निवासी गुलाम गौस उर्फ राजा तथा गया के ताहिर हुसैन तथा किशनगंज के अहमद रजा को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डाः शाहनवाज अहमद कैफी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक सेल पार्टी के संगठन को गांव के पगडंडी तक पहुंचाने का काम करेगा और अपने पार्टी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को अल्पसंख्यकों के बीच रखते हुए अपने नेता चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करेगा।
अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद सरवर अली ने बड़े माला से पार्टी के नेताओं का स्वागत किया।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान, पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, प्रदेश चुनाव अभियान प्रमुख सुरेंद्र विवेक ,नौशाद आलम, इंतखाब आलम, प्रदेश महासचिव मोः कलामुद्दीन, अल्पसंख्यक सेल प्रदेश उपाध्यक्ष मोः कामरान खान, शमशाद अहमद, जीशान अहमद खान, इफ्तिखार अंसारी, नौशाद आलम, मोः ईशा, अकबर उर्फ अनवर नफीस अंसारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!