किशनगंज : डेरामारी में दवा कारोबारी से हुई लूट की घटना को पुलिस ने महज 5 घंटे के अंदर वाहन के साथ 09 अंतर्राज्यीय अपराधियों को किया गिरफ्तार।

किशनगंज पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि, महज 5 घण्टे में 09 अपराधी को राशि, सामग्री, एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ किया गिरफ्तार, भेजा गया सलाखों के पीछे।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन थाना के डेरामारी में दवा कारोबारी से हुई लूट की घटना को किशनगंज पुलिस ने महज 5 घंटे के अंदर लूटी गई राशि, सामग्री, घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ 09 अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपने कार्यालय में बताया कि बुधवार की देर संध्या सूचना मिली कि कोचाधामन थाना अन्तर्गत गुआलडांगी-डेरामारी में दवा कारोबारी के कलेक्शन ऐजेंट कुमुद झा, जो विभिन्न स्थानों से राशि कलेक्शन कर टेम्पू से किशनगंज जा रहे थे। इसी क्रम में डेरामारी के पास टेम्पू में सवार एक व्यक्ति के द्वारा अपने चप्पल को गिरा कर टेम्पू चालक से टेम्पू रोकने को कहा गया, जैसे ही टेम्पू रूकी टेम्पू में सवार तीन व्यक्ति टेम्पू से नीचे उतरे एवं कुमुद झा से बैग की छीना-झपटी करने लगे। छीना-झपटी के क्रम में तीन बाईक पर सवार छः अपराधकर्मी पहुचकर कुमुद झा के साथ मारपीट एवं धक्का-मुक्की कर पैसे वाले बैग को छीनकर एक अपराधकर्मी मकई के खेत के तरफ भाग गया। कुमुद झा द्वारा हल्ला किया जाने लगा तो आसपास के लोगों के द्वारा अपराधियों का पीछा किया गया। अपराधियों द्वारा पकड़े जाने के डर से अपने तीनों बाईक को रोड पर हीं छोड़कर फरार हो गये।
तत्पश्चात् इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी। थानाध्यक्ष, कोचाधामन सुमन कुमार सिंह के द्वारा उक्त घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, डॉ इनामुल हक मेंगनु ने त्वरित कार्रवाई करने हेतु एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोचाधामन, बहादुरगंज, पौआखाली एवं ओपी प्रभारी धनपुरा, सम्मिलित पदाधिकारी की एसआईटी का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा अपराधी के भागने वाले रास्ते मकई के खेत की घेराबंदी करते हुए उक्त खेत की तलाशी ली जाने लगी। तलाशी के क्रम में एक अपराधी को बैग के साथ मकई के खेत में लेटा हुआ पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। पकड़ाये सरफराज के पास से बरामद काला रंग के बैग में रूपये, चेक, मनी रसीद एवं अन्य कई दस्तावेज बरामद किये गये।
एसडीपीओ श्री अंसारी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में सरफराज ने पूरी घटना को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से इनके ग्रुप के सभी सहयोगियों द्वारा रेकी की जा रही थी एवं घटना के संबंध में पश्चिम बंगाल के कानकी में स्थित शम्स रजा के घर पर योजना बनाई गयी। तत्पश्चात एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति विशनपुर बाजार, दूसरे बाईक पर सवार दो व्यक्ति एलआरपी चौक एवं तीसरे बाईक पर सवार दो व्यक्ति कन्हैयाबाड़ी में उक्त टेम्पू का इंतजार करने लगे। इसी क्रम में गुआलडांगी डेरामारी के पास जैसे ही टेम्पू पहुँची, पूर्व से बनायी गयी योजनानुसार सभी अपराधकर्मी पहुँचकर लूट की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गये। पकड़ाये अभियुक्तों ने किशनगंज एवं पश्चिम बंगाल के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त घटना के संबंध में वादी कुमुद झा के फर्द ब्यान के आधार पर कोचाधामन थाना कांड सं०-137/22, दिनांक-26.05.2022, धारा-395 भादवि दर्ज किया गया है। घटना में लूटी गयी 87,092 रूपये के साथ एवं सभी कागजातों को बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन एवं सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर किशनगंज पुलिस के द्वारा पूर्णरूपेण कांड का उद्भेदन किया गया।
उक्त कांड को त्वरित विचारण कराते हुए सभी अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जायेगी। एसआईटी टीम में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पौआखाली थानाध्यक्ष मो० आरीज एहकाम, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, ओ०पी० प्रभारी धनपुरा वीर प्रकाश सिंह, परि० पु०अ०नि० कोचाधामन राजू कुमार रंजन कुमार पौआखाली थाना, कुणाल कुमार किशनगंज थाना पु०अ०नि० रामलाल भारती किशनगंज थाना एवं सशस्त्र बल तथा चौकीदार शामिल थे।