District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम के अध्यक्षता में सहकारिता समितियाँ का निर्वाचन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में सहकारिता समितियाँ (मतस्यजीवी, व्यापारमंडल तथा स्वावलंबी सहकारी समिति लि०) का निर्वाचन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सहकारिता समितियाँ (मतस्यजीवी, व्यापारमंडल तथा स्वावलंबी सहकारी समिति लि०) का निर्वाचन, 2022 हेतु गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्य के पूर्ण कराने के निमित्त समीक्षा की गई। सहकारिता समितियाँ (मतस्यजीवी, व्यापारमंडल तथा स्वावलंबी सहकारी समिति लि०) का निर्वाचन, 2022 निमित्त जिले में छः मतदान केन्द्रों पर दिनांक- 19.07.2022 को मतदान होना है। इसके लिए दिनांक-05.07.2022 एवं 06.07.2022 को पूर्वा० 11 बजे से अप० 03 बजे तक नामांकन की तिथि एवं समय निर्धारित है। दिनांक 07.07.2022 एवं 08.07.2022 को 11 बजे पूर्वा० से 03 बजे अप० तक संवीक्षा की तिथि एवं समय निर्धारित है तथा दिनांक- 12.07.2022 को अभ्यर्थिता वापसी एवं प्रतीक आवंटन की तिथि निर्धारित है। मतदान के तुरंत पश्चात दिनांक- 19.07.2022 को ही मतगणना की जायेगी। प्रखण्ड ठाकुरगंज एवं पोठिया में मतस्यजीवी सहयोग समिति लि०, ठाकुरगंज प्रखण्ड में सीमांचल कृषक सेवा स्वावलंबी सहकारी समिति लि०, दिघलबैंक प्रखण्ड में शिवम कृषक सेवा स्वावलंबी सहकारी समिति लि०, कोचाधामन एवं टेढ़ागाछ प्रखण्ड में व्यापारमंडल सहयोग समिति लि० का निर्वाचन होना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स०स०)-सह-जिला पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को अपने स्तर से सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा निर्वाचन हेतु गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!