District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विसर्जन के दौरान धोबीघाट में थी सुरक्षा व्यवस्था पर डीएम एसपी की थी नजर।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को चैती दुर्गा पूजा के समापन के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान धोबीघाट में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा को लेकर 2 बजे से ही घाट के पास पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी। वही एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर जुलूस गुजरने वाले मार्ग से लेकर घाट तक मौजूद रहें। एसडीएम व एसडीपीओ स्वयं घाट पर मौजूद होकर अपनी निगरानी में प्रतिमा विसर्जन करवा रहे थे। इस दौरान कनीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। दूसरी ओर डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु भी सुरक्षा व्यवस्था की मोनिटरिंग कर रहें थे। दोनो ही अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को ले कनीय अधिकारियों के सम्पर्क में थें और विसर्जन के दिन भी पल पल की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। वही एसडीएम व एसडीपीओ को भी शांति पूर्ण विसर्जन कराने को लेकर निर्देश देते हुए अंतिम समय तक मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। शुक्रवार दिन के 2 बजे से ही पूजा पंडालों के द्वारा विसर्जन किया जा रहा था।बड़ी कोठी, रेलवे कॉलोनी, नेपालगढ़ कॉलोनी, खगड़ा, सुभाष पल्ली आदि स्थानों की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वही गांधी चौक पर भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। चौक चौराहों में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। कई पूजा कमिटियों ने देवघाट खगड़ा में भी प्रतिमा विसर्जन किया।

Related Articles

Back to top button