District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले के सातो प्रखंड के सभी पंचायतों में 10 से 30 जून तक लाभुकों का बनाया जाएगा गोल्डन ई. कार्ड, तैयारी पूरी।

जिले भर में निर्धारित लक्ष्य में से 01 लाख 64 हजार लाभुकों का बनाया जा चुका है गोल्डन ई. कार्ड।

  • लाभुकों को जागरूक करने के लिए ई. रिक्शा जागरूकता रथ के माध्यम से माइकिंग की जा रही है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के कुल 10,46501 लाभुकों के निर्धारित लक्ष्य में से शेष बचे लाभुकों का गोल्डन ई. कार्ड बनाने के लिए 20 से 30 जून तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिले के किशनगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में दो दो जगहों में शिविर लगाकर सीएससी संचालकों के द्वारा शेष बचे सभी लाभकों का गोल्डन ई. कार्ड बनाया जाएगा। गौरतलब हो कि जिले के वर्ष 2011 के जनगणना (SECC) के अनुसार कुल 2,17,430 परिवारों को गोल्डन कार्ड देने का लक्ष्य है। वर्तमान में कुल 80 हजार परिवारों को गोल्डन ई. कार्ड बनाया जा चुका है। डीएम ने सभी किशनगंज वासियों से गोल्डन ई. कार्ड बनवाने की अपील की है। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि 20 जून से आगामी 30 जून तक आयोजित हो रहे आयुष्मान शिविर के दौरान पंचायत स्तर पर किशनगंज जिले के सभी 125 पंचायतों में शेष बचे सभी लाभुकों का गोल्डन ई. कार्ड बनाया जाएगा। प्रखंड स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने और वितरण की देखरेख प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर लाभुकों को चिह्नित करने के लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं आशा कार्यकर्ता और जीविका के अधिकारी और कर्मचारी को लाभुकों की सूची सौंप दी गई है। साथ हीं, इस कार्य में आईसीडीएस की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका से भी लाभुकों को चिह्नित करते हुए गोल्डन कार्ड बनवाने और वितरण करने में सहयोग की अपील की गई है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि डीएम, श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत गोल्डन ई. कार्ड बनाने को ले लाभुकों को जागरूक करने के लिए ई. रिक्शा जागरूकता रथ के माध्यम से माइकिंग की जा रही है। इस जागरुकता रथ से जिले के सभी 125 पंचायतों में घूम-घूमकर माइकिंग के जरिये गोल्डन कार्ड बनाने को ले लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि गोल्डन कार्ड बनाने के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सके। आयुष्मान भारत के जिला आई.टी. प्रबंधक, अजित कुमार ने बताया ने बताया कि इस योजना के तहत किशनगंज जिले के सभी 125 पंचायतों के पंचायत भवन एवं मनरेगा भवन में कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से संध्या 05 बजे तक किया जायेगा। जिसमें लाभुकों को व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड व पारिवारिक सदस्यता सत्यापन के लिए राशन कार्ड का हाउसहोल्ड इंडेक्स नंबर उपलब्ध कराने या प्रधानमंत्री दवारा प्रेषित पत्र मुहैया कराने की जानकारी देते हुए कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। साथ ही, परिवार के किसी एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना जरूरी है। आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाया जायेगा। आर्थिक-सामाजिक जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति-जनजाति परिवार, किसी परिवार के दिव्यांग सदस्य, जिसका देखभाल करने वाला कोई नहीं हो, जिसके घरों की दीवारें कच्ची हो, जो भूमिहीन परिवार हो या फिर ऐसा परिवार जिसमें कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं हो, ऐसे सभी परिवार के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों और एक सूचीबद्ध निजी अस्पताल में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक अस्पताल और सदर अस्पताल के साथ माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा उपलब्ध है। लाभार्थी टॉल फ्री नंबर 14555/104 पर अपनी पात्रता जानने के लिए कॉल कर सकते हैं। इस अभियान के दौरान लाभार्थी का सत्यापन (वेरिफिकेशन) भी किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button