किशनगंज : जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतो में आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड की हुई शुरुआत

सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध : सिविल सर्जन
- कार्ड के लिए विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिला मुख्यालय के निकट किशनगंज प्रखंड के सभी पंचायतो में दो दो जगहों में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण जिला आयुष्मान भारत के कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार, द्वारा किया गया। इसके अलावा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि आगामी 10 जून तक लाभुकों को व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड व पारिवारिक सदस्यता सत्यापन के लिए राशन कार्ड का हाउस होल्ड इंडेक्स नंबर उपलब्ध कराने या प्रधानमंत्री दवारा प्रेषित पत्र मुहैया कराने की जानकारी देते हुए कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। साथ ही, परिवार के किसी एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना जरूरी है। आर्थिक-सामाजिक जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति-जनजाति परिवार, किसी परिवार के दिव्यांग सदस्य, जिसका देखभाल करने वाला कोई नहीं हो, जिसके घरों की कि दीवारें कच्ची हो, जो भूमिहीन परिवार हो या फिर ऐसा परिवार जिसमें कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं हो ऐसे सभी परिवार के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों और एक सूचीबद्ध निजी अस्पताल में उपलब्ध है। उंन्होने बताया कि जिले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक अस्पताल और सदर अस्पताल के साथ माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा उपलब्ध है। लाभार्थी टॉल फ्री नंबर 14555/104 पर अपनी पात्रता जानने के लिए कॉल कर सकते हैं। पखवाड़े के दौरान लाभार्थी का सत्यापन (वेरिफिकेशन) भी किया जायेगा।
जिले के 09 सरकारी एवं 03 सूचीबद्ध निजी अस्पताल आयुष्मान कार्डधारी मुफ्त ईलाज करा सकते है :
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया की आयुष्मान कार्ड परिवार के सभी लोगों का अलग-अलग बनेगा। यदि आयुष्मान कार्डधारी किसी गंभीर बीमारी या वैसी बीमारी का ईलाज कराना चाहता हैं, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक है, तो वे जिले के 09 सरकारी एवं 03 सूचीबद्ध निजी अस्पताल में से किसी भी अस्पताल में जाकर निःशुल्क 05 लाख रूपये तक का ईलाज करा सकते हैं।
- सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।
- सदर अस्पताल किशनगंज।
- माता गुजरी लायंस सेवा केंद्र, किशनगंज।
- रेडियेंट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल।
- जेड ए नर्सिंग होम किशनगंज।
सूचीबद्ध हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में भी योजना का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही योग्य निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया भी की जा रही है। जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान पंकज कुमार ने बताया जिले के ग्रामीण इलाको में लगभग 09 लाख 40 हजार लाभुको में 1 लाख 60 हजार लाभुकों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया है। वही शहरी क्षेत्र के जिसमें से लगभग 98 हजार लाभुको में से 16 हजार पात्र लाभुकों को आयुष्मान भारत से संबंधित कार्ड का निर्माण किया जा चुका है। जिले में लगभग 9195 लोगो ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके है। जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान पंकज कुमार ने बताया लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु अपनी पात्रता जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए वे लिंक पर जाकर कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में अपनी पात्रता जान सकता है। पात्रता की जानकारी के लिए वेबसाइट पर देखा जा सकता है या टोल फ्री नंबर-104/14555 पर निःशुल्क कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। स्वतः हो जाता कार्ड का नवीकरण इस योजना की विशेषता यह है कि उनके अस्पताल में भर्ती होने के 03 दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का ईलाज और दवाईयों पर हुए खर्च भी इसमें शामिल किया जाता है। इस कार्ड की विशेषता यह है कि प्रत्येक वर्ष 01 अप्रैल को इस कार्ड का स्वतः नवीकरण हो जाता है और इस कार्ड का लाभ लाभार्थी जीवन भर उठा सकते हैं।
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया की जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत गोल्डन ई.कार्ड बनाने को ले लाभुकों को जागरूक करने के लिए ई. रिक्शा जागरूकता रथ के माध्यम सेमाइकिंग की किया जा रहा है। यह जागरुकता रथ जिले के किशनगंज प्रखंड के भी 10 पंचायतों में घूम-घूमकर माइकिंग के जरिये गोल्डन कार्ड बनाने को ले लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि गोल्डन कार्ड बनाने के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सके।