अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज चकला डाइट के प्रिंसिपल एक हजार रूo लेकर असाइनमेंट जमा लेते है का पर्दाफाश…

किशनगंज चकला डाइट के प्रिंसिपल एक हजार रूo लेकर असाइनमेंट जमा लेते है का पर्दाफाश… आपको मालूम हो खुद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना 1 किशनगंज डी0के0 झा, जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर और आरडीडीई महोदय द्वारा किया गया है।डीपीओ वन डीके झा से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम लोग रिपोर्ट भेज रहे है मामला सत्य है।आपको बतादे कि जिलाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना-1किशनगंज श्री डीके झा चकला डाइट गए थे श्री झा ने बताया की हम लोग जो देखे हैं उसका रिपोर्ट कर रहे हैं जांच प्रतिवेदन हम लोग दे रहे हैं हम लोग गए थे जिसका शिकायत था वो सही पाया गया जिसका सूचना जिलाधिकारी महोदय किशनगंज को दे दिया गया है और डायरेक्टर को भी जांच प्रतिवेदन भेज रहे हैं करवाई उन लोगों का हाथ में है आरडीडीई साहब भी थे और मैं भी था।वही डाइट प्रिंसिपल से पूूछने पर कहा कि नही कुछ ऐसा मामला नही हुआ है।यानी कि साफ इंकार कर गए।वही सूत्रों से

मिली जानकारी के अनुसार चकला डाइट के प्रिंसिपल द्वारा कोई प्रशिक्षु शिक्षकों नया मोटरसाइकिल खरीदता है तो उससे ₹5000 वसूल करते हैं कोई प्रशिक्षु शिक्षक अपना जन्मदिन मनाता है तो उसे ₹2000 वसूलते हैं यह नियम चकला डाइट के प्रिंसिपल द्वारा लागू किया गया है जिस से प्रशिक्षित शिक्षक में आक्रोश व्याप्त है।गौर करे कि इससे पहले भी कई बार इस तरह का मामला प्रकाश में आया था।पर अपने ऊँचे पहुँच के कारण मामला रफा-दफा कर दिया गया।अब इस मामले में क्या कार्रवाई होगी जिसका इंतजार लोगो को है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!