अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कोविड-19 केयर सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए डीएम ने विभिन्न संस्थागत परिसरों का किया निरीक्षण..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ० आदित्य प्रकाश के द्वारा किशनगंज जिला अंतर्गत वर्तमान में उपलब्ध कोरोना कोविड-19 केयर सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थागत परिसरों का निरीक्षण किया गया।सिविल सर्जन किशनगंज, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक किशनगंज इत्यादि अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ किशनगंज प्रखंड के मोतिहारी पंचायत स्थित बाबा साहब अंबेडकर आवासीय विद्यालय मोतिहारी में उपलब्ध बेड का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा उक्त विद्यालय में 153 बेड की उपलब्धता के आधार पर विद्यालय को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु अधीक्षक बाबासाहेब आंबेडकर विद्यालय एवं सिविल सर्जन किशनगंज को निर्देशित किया गया।जिला पदाधिकारी श्री प्रकाश के द्वारा जिला स्वास्थ्य प्रबंधक किशनगंज को निर्देशित किया गया कि 2 दिनों के अंदर मोतिहारी स्थित बाबासाहेब अंबेडकर आवासीय विद्यालय को बेहतर कोविड-19 सेंटर के रूप में विकसित करने का कार्य पूर्ण करें।जिला पदाधिकारी निर्देशन में किशनगंज जिले में कुल 489 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है जिसमें एमजीएम कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 120, महेश बथना स्थित रूरल हेल्थ सेंटर में 80, जुलजुली में 80, जननायक करपुरी छात्रावास में 56 तथा मोतिहारी में 153 बेड की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!