किशनगंज : ऑनलाइन ओपन शतरंज में अमन बने चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार की देर शाम एक नि:शुल्क ओपन ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें दिलीप कुमार व श्रीमती पूनम देवी के पुत्र तथा इंटर हाईस्कूल के छात्र अमन कुमार गुप्ता चैंपियन बने।उपरोक्त जानकारी संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी उन्होंने सूचित किया कि अमन अपने जिले के एक बहुत ही होनहार खिलाड़ी है।विगत वर्ष में वे जिला चैंपियन भी रह चुके हैं।इस प्रतियोगिता में अमन के बाद क्रमश दिव्यांशु कुमार सिंह, गौरव झवर, संपूर्णा दास, ठाकुरगंज की अर्पिता अचार्य, ज्योति कुमारी, करण कुमार, आयुष कुमार, यूनुस खान, अनुज सिंह, धान्वी कर्मकार, श्रीमती दिव्या कर्मकार, पवित्रा जैन, पलचीन जैन, मेघा कर्मकार, अंशुमन राज, अंकित कुमार, प्राची सिंह, सूरोनोय दास, सार्थक, ईशा कर्मकार, अभिनव सिंह, पूर्वाषा दास, रुशील झा, रामलाल, रोहन कुमार, रौनक कुमार, देवांशु मंत्री, प्रत्यूष कुमार, देव कुमार, अर्पिता बनर्जी, भूमि प्रिया, विशाखा गट्टानी, समीर रहमान, भरत मंत्री एवं काव्या जैन ने जगह बनाई।जिला शतरंज संघ द्वारा इस 100वी ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के पूरे किए जाने पर जिला पदाधिकारी सह संघ के पदेन अध्यक्ष श्री आदित्य प्रकाश ने विजेता खिलाड़ी सहित अपने जिले के सभी शतरंज खिलाड़ियों को बधाई दी एवं कहा कि इस कोरोना काल में खिलाड़ियों ने जिस प्रकार पूरे उत्साह के साथ इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़के हिस्सा लिया वह बेहद प्रशंसनीय है।वे उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।संघ के वरीय मुख्य संरक्षक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, मुख्य संरक्षक इंजीनियर उदय शंकर चौधरी, संरक्षक श्री त्रिलोक चंद्र जैन, कार्यकारी अध्यक्ष आची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, राजकरण दफ्तरी, डॉक्टर सचिन प्रसाद, डॉ. इच्छित भारत, श्रीमती ए. कविता जुलियाना सहित संघ के कई वरीय पदाधिकारियों ने भी इन सारे खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी है।