ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन अंडर 7 शतरंज में राज आनंद विजई..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सिर्फ 7 वर्ष से कम आयु के बालको को ही शामिल किया।गया संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में शिक्षक मिथिलेश झा व श्रीमती रिंकी झा के पुत्र तथा स्थानीय सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 2 का छात्र राज आनंद विजई बना।दूसरे स्थान पर सूरोनोय दास तथा तीसरे स्थान पर श्लोक कुमार रहे हिमांशु जैन, वेदांश सहा एवं आना हसन अगले स्थानों पर रहे।जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजकरण दफ्तरी, डॉक्टर सचिन प्रसाद, डॉक्टर इच्छित भारत, श्रीमती ए. कविता जुलियाना, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी दुग्गर, श्रीमती अमृता साव, रितेश कुमार मंडल, दिग्विजय सिंह, शुभाशीष आचार्य, रंजन चक्रवर्ती, संजय अग्रवाल (किल्ला), श्रवण कुमार सिंघल, मुनव्वर रिजवी, कमालिका चक्रवर्ती सारस्वत, सोमनाथ पांडे, अपूर्व कुंडू, रवि राय, उमेश अग्रवाल, वित्तीय सचिव संजय कुमार सुराणा, कार्यालय सचिव बापी चंद्रबनीक, तकनीकी सलाहकार गोरा दत्ता, कानूनी सलाहकार जय किशन प्रसाद सहित अन्य लोगों ने विजेता खिलाड़ी के साथ-साथ शेष खिलाड़ियों को भी उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!