किशनगंज : एस एम हेल्थ केयर नर्सिंग होम के संचालक के विरुद्ध जबरण दुष्कर्म करने का लगा आरोप, मामला दर्ज।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिघलबैंक थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की ने गाछपाड़ा स्थित एस एम हेल्थ केयर नामक नर्सिंग होम के संचालक असफाक अंसारी के विरुद्ध जबरण दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जबकि आरोपी के भाई चिकित्सक अनवर अंसारी के विरुद्ध मामले को रफादफा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता चार माह पूर्व से एस एम हेल्थ केयर में नर्स का काम सीख रही थी। गत 04 मई को एक मरीज नर्सिंग होम में भर्ती हुआ था। मरीज की देखभाल के लिए वह रात्री में नर्सिंग होम में ही रूक गई थी। तभी आरोपी गाछपाड़ा बोमाबस्ती निवासी असफाक उसके कमरे में प्रवेश कर गया और जबरण दुष्कर्म किया। घटना से भयभीत पीड़िता अपने घर वापस चली गई और परिजनों को असफाक के कुकृत्य की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजन डाक्टर अनवर के पास पहुंचे। डाक्टर ने उन्हें पंचायती कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। लेकिन गत 15 मई को आयोजित पंचायती में उसे न्याय नहीं मिला। आरोपी और उसके परिजन लगातार पीड़िता को धमकी देने लगे। नतीजतन पीड़िता न्याय की गुहार लगाने सदर थाना पहुंची। वहीं सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी कितने भी रसूख वाला क्यों न हो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाऐगा।