किशनगंज : एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने किया सदर थाना का निरीक्षण..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु ने बुधवार को सदर थाना का निरीक्षण किया। एसपी पहले थाना के पास पहुंचे। उनके पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। एसपी ने थाना के दस्तावेज के रखरखाव का जायजा लिया। वे पुलिसकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की जानकारी ली। कौन कौन ड्यूटी पर हैं यह भी जानकारी ली गई। संचिकाओं को मंगवाकर जांच किया। इस दौरान कुछ गम्भीर मामलों मे त्वरित कार्रवाई का निर्देश थानाध्यक्ष को दिए। उन्होंने कहा कि थाना पहुंच रहे फरियादी से कुशल व्यवहार करें। साथ ही किसी प्रकार का मामला थाना आने पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र से महिला संबंधित मामले आतें हैं तो उसे गम्भीरता से लें। उन्होंने थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी को निर्देश् देते हुए कहा कि थानों के दस्तावेज को अप-टू-डेट रखें। साथ ही किसी प्रकार की परेशानी होने पर वरीय अधिकारियों से संपर्क साध कर बेहिचक मदद लें। किसी प्रकार की शिकायत थाना से मेरे पास नही आना चाहिए। पुलिस का व्यवहार ही पीड़िता की परेशानी को दूर कर देता हैं। एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक भी की। जिसमे एसपी ने बारी बारी से केस की अद्यतन स्थिति की पड़ताल की। जो कांड लंबित उनके निष्पादन को लेकर अनुसंधानकर्ताओं को कड़ा निर्देश देते हुए समय सीमा भी निर्धारित कर दी।एसपी ने केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक तरिके से करें। इस दौरान स्थल पर हर हाल में जाएं। कई बार अनुसंधान करने वाले स्थल पर नहीं जाते हैं। इससे आरोपियों को सजा दिलाने में विलंब होती है। ऐसा कतई न करें। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, एसपी के रीडर सुरेश कुमार, एसआई अंजनी सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।