ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एएसआई संजय कुमार यादव को जीवन रक्षा पदक से अलंकृत करने हेतु पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने की अनुशंसा।

संजय कुमार को बिन मांगे वर्दी मिली है..का पूरी जानकारी बहुत जल्द आप लोगो के समक्ष..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज पुलिस के इतिहास में एक और चमकते सितारे का नाम हुआ शामिल, जीवन रक्षा पदक से अलंकृत करने हेतु पुलिस कप्तान किशनगंज ने की अनुशंसा।आपको बताते चलें कि किशनगंज पुलिस के मुखिया पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने संकट में फंसे बालक की जान बचाने के लिए, एएसआई संजय कुमार यादव का नाम जीवन रक्षा पदक सम्मान के लिए अनुशंसित किया है।संजय कुमार जो कुछ माह पूर्व किशनगंज सदर थाना में पदस्थापित थे।ड्यूटी से लौटने के क्रम में उन्होने देखा कि एक चार साल का बालक शौचालय के टेंक में गिरा पड़ा है।चारो तरफ कोहराम मचा था, पर जांवाज पुलिस पदाधिकारी ने अपनी मेहनत और हिम्मत से उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाई।जिसकी जांबाजी की कहानियां सुनकर किशनगंज के हरदिल अजीज जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने पुलिस महानिरीक्षक पूर्णियां को जीवन रक्षा पदक हेतु संजय कुमार यादव के नाम की अनुसंशा की है।बताते चलें कि किशनगंज पुलिस ने जनसेवाओं, दीन दुखियारों की सहायता एवं अपराधियों पर नकेल कसने में बेहतर सफलताऐं प्राप्त की है।फिर वह कोरोनाकाल की त्रासदियां हों या फिर प्रवासियों को उचित सहायता प्रदान करने की।श्री कुमार के नेतृत्व में किशनगंज पुलिस हमेशा नम्वर वन के पैदानों पर रही है।हालांकि संजय कुमार फिलवक्त पौआखाली थाना में पदस्थापित हैं।जहाँ कुछ हीं दिनों में अपनी सेवाओं को लेकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।ऐसे में इस महत्वपूर्ण पदक के लिए किये गये अनुशंसा की खबर फैलते हीं स्थानीय थानाक्षेत्र के लोगों में खुशियों का माहोल व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!