किशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : इंशान स्कूल एवं कालेज के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक का हुआ विमोचन।

इन्सान सहित्य उत्सव में जिला के कवी और लेखकों की रही जबर्दस्त भागीदारी ।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट भुमिका निभा रहे इंशान स्कूल एवं कॉलेज के सौजन्य से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन इंशान स्कूल परिसर में किया गया। “इन्सान सहित्य उत्सव” नामी इस कार्यक्रम में किशनगंज जिला के कवी एवं लेखकों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जहाँ इस अवसर पर “शिक्षा नगर के गीत “नामी पुस्तक का भी विमोचन किया गया। शिक्षा पर बच्चों के लिए लिखी गई इस पुस्तक में लगभग एक सौ कविताएं हैं। इस पुस्तक की लेखिका इंशान स्कूल की वरिष्ठम शिक्षिका निगार सैयद हसन हैं। जिन्हे उपस्थित लोगों ने पुस्तक के विमोचन पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय के डाक्टर नरेंद्र श्रीवास्तव ने शिरकत कि एवं जन शिक्षा विभाग के पूर्व उप निदेशक मो गालिब खान, साहित्यकारो, कवी एवं शायरों में हाज़िम हस्सान, उमैर अनवर, हरि दिवाकर, मुस्तहसन अज़्म, जहांगीर नायाब, मुबीन अख्तर उमंग, इफ्तखार दानिश, मोम्ताज़ नैयर, डा शाहनवाज बाबुल, नज्मुसहर साक़िब, निधि चौधरी, गूलाम यज़दानी, रतन कुमार, साक़िब अहमद और कुमैल बल्यावी वगैरह के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर इंशान स्कूल के एकडमिक हेड शफ़ा सैयद हफीज ने आये सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के आयोजन पर शफ़ा सैयद हफीज को किशनगंज जिला समेत पुरे सिमांचल के लोगों ने बधाई दी एवं इस तरह का कार्यक्रम कराने का अनुरोध भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button