District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरन्यायपालिकाप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा बालक गृह, बालिका गृह, मंडल कारा, किशनगंज तथा बिशनपुर पंचायत भवन, कोचाधामन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कार्यालय परिसर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रजनीश रंजन ने पारा विधिक स्वयं सेवकों को तंबाकू, एल्कोहल, ड्रग्स या किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थों का सेवन ना करने का शपथ दिलाया। सचिव रजनीश रंजन ने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशीली पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी। सचिव रजनीश रंजन ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस, या विश्व ड्रग दिवस, हर साल 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त दुनिया को प्राप्त करने में कार्रवाई और सहयोग को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग बढ़ाते हुए उन प्रयासों को मजबूत बनाना है जिससे अंतरराष्ट्रीय समाज पूरी तरह से नशा मुक्त हो सके। उन्होंने बताया की इस दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चे को नशा से बचाना है और तस्करी पर प्रतिबंध लगाना है। इससे बच्चों का भविष्य स्वर्णिम रहेगा। इस दिन दुनियाभर में नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसमें लोगों को नशा से होने वाले नुकसान से अवगत कराया जाता है। सूबे सहित पुरे देश में भी नशा और अवैध तस्करी को रोकने के लिए सख्त कानून हैं। हालांकि, लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। बिना सहयोग से यह संभव नहीं है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर आसपास के ऐसे लोग, जो नशा और अवैध कार्य में लिप्त हैं। उन्हें सत्य की राह पर लाने की पहल करनी चाहिए। नशा आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से मनुष्य को कमजोर करता और नशे की लत को मजबूत इच्छाशक्ति से ही छोड़ा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!