किराना के थोक कारोबारी दीना साव की दुकान में लूटपाट के दौरान बेटे बंटी की अपराधियों ने हत्या कर दी…

राजधानी पटना के अनीसाबाद स्थित रघुनाथ टोले में किराना के थोक कारोबारी दीना साव की दुकान में लूटपाट के दौरान उनके बेटे बंटी की अपराधियों ने हत्या कर दी।घटना 03 मई रात करीब साढ़े आठ बजे की है।अपराधियों ने दीना को भी गोली मारकर घायल कर दिया।इसके बाद अपराधी दुकान से मोटी रकम लूटकर फरार हो गए।बंटी के गर्दन,पेट,हाथ कुल चार गोलियां लगी।घटना के तुरंत बाद बंटी को नजदीक के एसएस नर्सिग होम ले जाया गया और फिर गंभीर हालत को देखते हुए उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी मौत हो गई।बाइक पर सवार दो अपराधी दीनानाथ की दुकान पर पहुंचे और लूटपाट करने लगे।विरोध करने पर अपराधियों ने 8 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।चार गोली बंटी को और एक गोली दीना साव के पैर में लगी।अन्य गोली दीवार से जा टकराई।इसके विरोध में लोगों ने अनीसाबाद मोड़ को जाम कर दिया।कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया।30 साल की बंटी का एक बच्चा भी है।परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर