दुबई में बैठकर कानपुर रेल हादसा व पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन स्टेशन के पास आइईडी प्लांट करानेवाला शमसुल होदा नेपाल में पकड़ा गया।वह आइएसआइ का एजेंट है।वह आइएसआइ और डी कंपनी के संपर्क में भी था।प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि शमसुल का संबंध चार देशों के अपराधियों से था।भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।बारा (नेपाल) जिले के कलेया निवासी शमसुल होदा समेत चार को नेपाल पुलिस ने काठमांडू एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया।इनमें शमसुल के अलावा कलेया के आशीष सिंह, मोजाहिर अंसारी और महागढ़ी माई नगरपालिका क्षेत्र के उमेश कुमार कुर्मी शामिल हैं।चारों से नेपाल के बारा जिले के एसपी की नेतृत्ववाली टीम सघन पूछताछ कर रही है। यह गिरफ्तारी नेपाल के केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो द्वारा दुबई पुलिस के साथ किए गए समन्वय से हुई।एसपी, बारा (नेपाल) नरेन्द्र प्रसाद उप्रेती ने कहा कि सभी अपराधियों से पूछताछ चल रही है।शमसुल व उसके साथियों के खिलाफ नेपाल में दो मामले चल रहे हैं।मलेशिया,पाकिस्तान व दुबई कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है।भारत में विध्वंस फैलाने के लिए उसे रुपये दुबई में बैठे लोग ही देते थे।इसे मनी ट्रांसफर के जरिये नेपाल लाया जाता है।जांच चल रही है।जल्द ही बड़ा खुलासा होगा।आइएसआइ कनेक्शन की भी जांच जारी है।प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि शमसुल का संबंध चार देशों के अपराधियों से था।वह आइएसआइ व डी कंपनी के संपर्क में भी था।इस दौरान मलेशिया,पाकिस्तान,दुबई व भारत में भ्रमण कर चुका था।भारत में विध्वंसक कार्रवाई कराने के लिए उसे रुपये दुबई में मिलते थे।नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों के लिए वह मनी ट्रांसफर के जरिए रुपये भेजता था।पूर्वी चंपारण के आदापुर थाने में दर्ज दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने गिरोह के उमाशंकर प्रसाद उर्फ उमाशंकर पटेल को रक्सौल एवं मोतीलाल पासवान और मुकेश यादव को पैतृक गांव आदापुर थाने के बखरी से 17 जनवरी 2017 को गिरफ्तार किया।पूछताछ में मोतीलाल ने कहा था कि घोड़ासहन में 1 अक्टूबर 2016 को आइएसआइ के इशारे पर आइईडी लगाया गया था।लेकिन,विस्फोट नहीं कराने के कारण अरुण व दीपक की हत्या कर दी गई।कानपुर हादसे भी आइएसआइ की करतूत थी।इन घटनाओं को दुबई में बैठे शमसुल होदा के इशारे पर कलेया निवासी ब्रजकिशोर गिरि के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था।तब से जांच जारी है।पूर्वी चंपारण एसपी की जानकारी के बाद नेपाल पुलिस सक्रिय हुई और सरगना पकड़ा गया।गिरि की हो चुकी है गिरफ्तारी शमसुल के इशारे पर नेपाल से भारत विरोधी गतिविधि संचालित करनेवाले गिरोह के सरगना ब्रजकिशोर गिरि को नेपाल पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।रेल हादसों से आइएसआइ व शमसुल के कनेक्शन का पर्दाफाश कलेया के जंगल में पूर्वी चंपारण के आदापुर थाने के बखरी निवासी अरुण राम व दीपक राम की हत्या की जांच के दौरान हुआ था।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 172
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!