देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कटिहार दो दर्जन से ज्यादा अवर निरीक्षक, सहायक एवं हवलदार पद तक बड़े पैमाने पर तबादला, आदेश जारी…

कटिहार दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार दराद ने कटिहार समेत 12 जिलों के पुलिस निरीक्षकों से लेकर हवलदार पद तक बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किया है।साथ ही स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को एक अगस्त के प्रभार से संबंधित जिलो के लिए विरमित करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन भेजने को सुनिश्चित करने का निर्देश डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया है।सोमवार को जारी आदेश में पुलिस महानिदेशक द्वारा जिन पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरित किया गया है उनमें कटिहार से भी दो दर्जन से ज्यादा अवर निरीक्षक, सहायक एवं हवलदार शामिल है।जारी निर्देश के मुताबिक पुलिस अवर निरीक्षक संजय दास को कटिहार से सहरसा, लक्ष्मी ठाकुर को कटिहार सहरसा, मुकेश कुमार को मधेपुरा, प्रवीण कुमार पासवान को सहरसा, रामनारायण यादव को मधेपुरा, अजीत कुमार को सहरसा, किशोर कुमार को मधेपुरा, शंकर शरण दास को मधुवनी, कृष्णा प्रसाद सिंह को मधुबनी, प्रदीप कुमार सिंह को मधुबनी, अमृत लाल वर्मन को मधुबनी, मो अकमल खुर्शीद को दरभंगा, अमृत कुमार साह को मधुबनी, नीतेश कुमार चौधरी को दरभंगा, विद्यानंद पांडे को मधुबनी, अनुपम कुमार को दरभंगा, सुनील कुमार सिंह को मधुबनी, मोहसीन खान को दरभंगा, रंजीत कुमार चौधरी को दरभंगा, अनोज कुमार मधुबनी, अजीत प्रसाद सिंह को मधुबनी, विनोद कुमार सिंह को सुपौल, अमित कुमार को दरभंगा जिले में स्थानांतरित किया गया है।वहीं सहायक अवर निरीक्षकों में प्रदीप कुमार चौधरी को कटिहार से दरभंगा, सत्येंद्र सिंह को दरभंगा, राम पुकार चौधरी दरभंगा, अभय कुमार सिंह को मधुबनी, रमाशंकर उपाध्याय, सत्येन्द्र नारायण, रणधीर पासवान, अनिल कुमार को मधुबनी, प्रभाकर राय, उमेश यादव, सुमंत कुमार सिंह, जनार्दन पासवान, गंगा प्रसाद महतो, अरुण कुमार सिंह को कटिहार से समस्तीपुर स्थानांतरित किया गया है। 

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!