प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंंगाबाद : बिजली के दो तार स्पर्श से निकली चिंगारी से लगी आग, गेहूं खालिहान में रखे,तीन सौ गेहूं बोझे हुए खाक, तीन दमकल से हुई आग पर काबू…

औरंंगाबाद मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के चेई टोले मोहन विगहा के एक बागीचें मेंगुरुवार को गेहूं के खालिहान में रखे गेहूं के तीन सौ बोझे एव धान के पुआल में बिजली के 11हजार वोल्ट के तार स्पार्किंग से निकले आग की चिन्गारी से आग लगने जल कर खाक हो गये।बताया जाता है कि बिजली के तार दो तार आपस में टकराने आग की चिंगारी उड कर गेहूं के खालिहान में रखें गेहूं के बोझे जलने लगे।हवा के तेज झोके से आस पास रखे रखे धान के सैकडो बोझे जल गये।चेई निवासी किसान व समाजिक कार्यकर्ता ललन कुमार सिंह ने बताया कि मोहन विगहा के एक मजदूर किसान छठु भूइयां को मजदूरी के रुप में मिले गेहूं के 200 बोझे, रामेश्वर साव के 100 गेहूं बोझे तथा नागेश्वर सिंह, नरेश सिंह, बैजनाथ महतो, दीना नाथ सिंह, रामेश्वर सिंह सहित अन्य किसानो का धान का हजारों बोझे पुआल रखा हुआ था जो जल कर खाक हो गये।खालिहान में आग लगने की जानकारी किसानो को तब लगी जब खालिहान से धुआं और आग की तेज लपटें निकल रही थी।किसान आग बुझाने लिए शोर मचाए और घर घर से बाल्टी में पानी लेकर बुझाने दौड पडे।पर आग इतना भयंकर था कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।तब चेई के किसान ललन कुमार सिंह ने दमकल विभाग को सूचना दिए।एक साथ तीन दमकल मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया जा सका।ग्रामीणों का कहना है कि 11 हजार वोल्ट का तार काफी दिनों से ढिला होकर लटक रहा है।बिजली विभाग को इसकी जानकारी भी दी गयी है।पर समस्या का समाधान नहीं किया जा सका।तार के स्पार्किंग होने आग लगी है।गेंहूं फसल जलने से खाने की समस्या उत्पन्न हो गया है वहीं पुआल जल जाने से पशुओं के चारा की समस्या उत्पन्न हो गया है।किसानों ने सरकार से मांग किया है कि किसानो को बिजली की तार से लगी आग से हुए क्षति को भरपाई के लिए मुआबजा दिया जाए।इधर बिजली विभाग के कनीय अभियंता विजय शंकर सिंह ने बताया कि हवा के झोके से तार ढिला हुआ है उसे ठीक करा दिया जाएगा।सीओ राजीव रंजन ने बताया कि आग लगी घटना की जांच करा कर आपदा प्रबंधन के तहत और सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआबजा दिया जाएगा।किसानों में चिन्ता व्याप्त है।

रिपोर्ट-मयंक कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!