अजब-गजबराज्यविचार

हेमंत सोरेन बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत – अविनाश देव

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर-हेमंत सोरेन को पुन :मुख्यमंत्री बनने पर झामुमो के वरिष्ठ नेता अविनाश देव ने रांची आवास पर मुलाकात कर माटी के बर्तन में मिष्ठान पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर बधाई दी.मुलाकात के दौरान श्री देव ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन से कहा की राजनीतिक विभाजनकारीऔर षड़यंत्रकारियों के साजिश का अंत कर आप ने पूरे झारखंड को अन्याय व षड्यंत्र के खिलाफ डट कर संघर्ष करने की प्रेरणा दी है.इसे हम जैसै युवाओं को प्रेरणा मिली है ,साथ ही इससे झारखंड को एक नई पहचान मिली है। आपने विरोधियों को यह संदेश दिया है की अन्याय के खिलाफ झारखंड घुटना टेकने वाला नहीं है बल्कि झारखंड सच के सवाल पर संघर्ष करने वालों की धरती है।हम जैसे युवा जब विरोधियों के चाल से घबरा रहे थे उस दौर में भी आपने मजबूती के साथ हौसला दिया और डट कर संघर्ष करने की ताकत दी। आपके द्वारा दिए गए हौसले का प्रतिफल है की पांच माह में ही राजनीतिक विरोधियों के साजिश का अंधेरा छटा और सत्य का सूरज निकला। इससे एक बार फिर से यह तथ्य स्थापित हुआ की सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!