औरंंगाबाद : देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई जलभरी यात्रा…

औरंंगाबाद बारूण प्रखंड क्षेत्र के धमनी पंचायत के हसनपुर इंग्लिश के देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लिए शुक्रवार को जलभरी को लेकर कलशयात्रा निकाला गया। गौरतलब है की देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमे सात दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिस दौरान नौ अप्रैल से पंद्रह अप्रैल तक सुबह में रामलीला, शाम में श्रीमद्भागवत कथा होना है।साथ ही महायज्ञ के अंतिम दिन पंद्रह अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ भंडारा का आयोजन किया जाना है।शुक्रवार की सुबह दर्जनों कन्याओं, महिलाओं और श्रद्धालुओ ने यज्ञ परिसर से हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा निकाली गयी।काफी संख्या में ग्रामीण गांव की परिक्रमा करते हुए लगभग छः किलोमीटर दूरी तय कर एनीकट नहर घाट पास पहुंच कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा कर जल को कलश में लिया।उसके बाद पुनः माथे पर कलश लिए यज्ञ स्थल पर श्रद्धालु पहुंचे और यज्ञ मंडप पर कलश को स्थापित किया।इस दौरान जनेश्वर शर्मा, संजय यादव, अजित यादव, बाबुधन यादव, चंदन कुमार, मुखिया उपेंद्र कुमार, सत्यदेव सिंह, प्रमोद कुमार, आलोक कुमार, अरुण कुमार, युगल यादव के साथ अन्य यज्ञ समिति युवा क्लब के लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मयंक कुमार