औरंंगाबाद : अज्ञात अपराधियों ने बारूण के कबाड़ी की दुकान में घुसकर संचालक के भाई को मारी गोली, स्थिति नाजूक…

औरंंगाबाद बारूण थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के समीप एक कबाड़ी दुकान में गुरुवार के अहले सुबह ही दो अज्ञात अपराधियो ने घर मे घुस कर उसके संचालक के छोटे भाई को गोली मार दी।जिससे कि वह घायल हो गया। बताया जाता है कि आजाद मुहल्ला का निवासी वशिष्ठ सोनी के पुत्र धीरज सोनी अपना कबाड़ा का दुकान मोहनगज में खोले हुए था।गुरुवार की देर रात को वे और उनका छोटा भाई नीरज सोनी (15 वर्ष) खाना खाकर कबाड़ा की दुकान में ही सोए हुए थे कि शुक्रवार के अहले सुबह ही दो अज्ञात अपराधी आए और उसके छोटे भाई को गोली मारकर फरार हो गए।जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामासेन्टर मे चल रहा है।ये उक्त बातें घायल के बड़ा भाई धीरज सोनी ने बतायी।धीरज सोनी ने यह भी बताया कि सुबह करीब 4 बजे दो ब्यक्ति आए दोनो के हाथ मे हथियार था, हथियार के बल पर पैसे मांगने लगे इसी बीच शोरगुल हुई और अपराधी ने भाई के सिर मे गोली मार दी।गोली लगने से भाई खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।जिसका इलाज वाराणसी मे चल रहा है।चिकित्सक का माने तो घायल की स्थिति नाजुक है।बावजूद इलाज जारी है।इधर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन चल रहीं है, जल्द ही अपराधियो को पकड़ लिया जाएगा।घटना को लेकर बारूण मे चर्चा का विषय बना है।
रिपोर्ट-मयंक कुमार