अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंंगाबाद : अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकानदार से किया मारपीट व छीना मोबाइल…

औरंंगाबाद बारूण थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर टेंट हाउस के देख रेख करने वाले से मारपीट व मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश मे आया है।बीती रात बुधवार को अज्ञात अपराधियो ने पिस्टल का भय दिखा कर एक टेंट हाउस के मजदूर से मोबाइल छीन फरार हो गया।घटना बारुण के ब्लॉक रोड की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी टेंट हाउस के गोदाम पर बारुण निमटोला के कमलेश कुमार और धमनी के अवध कुमार टेंट के सामानों की देख रेख के लिए अपने गोदाम के बाहर सोए हुए थे, जो ब्लॉक रोड स्तिथ है।बुधवार की रात में अज्ञात अपराधी आये और बोतल मांगने के बहाने से कमलेश को उठाया और उसके पिस्टल का भय दिखाकर उसे बुरी तरह पीटा व उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया।तब आवाज सुनकर अवध कुमारा उठा तो एक को भागते हुए देखा, हालांकि अंधेरा होने के कारण उसे पहचान नही पाया। इधर कमलेश बुरी तरह घायल हो गया।जिसे प्राथमिक इलाज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराने के उपरांत बेहतर इलाज़ के लिए रेफर किया गया।इधर इस सम्बंध में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, स्थल का निरीक्षण किया गया है।पूरी घटना के बारे में अब तक जानकारी नही मिल पायी है, क्योंकि कमलेश कुमार घायल अवस्था मे बेहोश है, जिसका इलाज जमुहार में चल रहा है।जैसे ही उसकी स्तिथि में सुधार होती है।उससे जानकारी लेकर करवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-मयंक कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!