ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ऑनलाइन जूनियर शतरंज में लक्ष्य बने चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा अपने जिले के जूनियर शतरंज खिलाड़ियों के बीच सोमवार की देर शाम एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 1 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में हलीम चौक निवासी सीएसपी संचालक दुलाल कुमार सिंह व श्रीमती लवली सिंह के पुत्र तथा सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 7 के छात्र लक्ष्य सिंह चैंपियन बने।इस संदर्भ में उक्त विद्यालय के निदेशक तथा संघ के उपाध्यक्ष मुनव्वर रिजवी ने सूचित किया कि लक्ष्य अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस जटिल अंतरराष्ट्रीय दिमागी खेल में बचपन से ही अपनी मजबूत पकड़ बना रखे हैं।वे अपनी बहन तथा इसी विद्यालय की छात्रा प्राची सिंह के साथ कई बार विभिन्न आयु वर्गो में राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर अपने विद्यालय का नाम बढ़ा चुके हैं।इनके इस गौरवशाली प्रयास में विद्यालय का सहयोग पूर्व की भांति हमेशा उपलब्ध रहेगा।इस प्रतियोगिता के परिणाम के संबंध में आयोजकों ने आगे जानकारी दी कि लक्ष्य के बाद क्रमशः प्राची सिंह, पवित्रा जैन, मेघा कर्मकार, ईशा कर्मकार, दिव्या कर्मकार, पलचीन जैन, रूशील झा, रोहित गुप्ता, भूमि प्रिया, रित्विक मजूमदार, रौनक सिंघल, धान्वी कर्मकार, पूर्वाषा दास, आयुष कुमार एवं भरत मंत्री ने अपनी अपनी जगह बनाई।जिला शतरंज संघ परिवार से जुड़े कई शुभचिंतकों ने विजेता खिलाड़ी के साथ-साथ शेष प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!