District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसपी के निर्देश पर सदर थाना में चल रहा सौंदर्यीकरण का कार्य।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर सदर थाना में सौंदर्यीकरण का कार्य जोरशोर से चल रहा है। वर्षों से जीर्णशीर्ण पड़े प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। थाना परिसर में उग आई झाड़ियों को साफ कर जप्त किये गए वाहनों को सजा कर रखा गया है। इसके साथ ही जर्जर भवनों को जेसीबी मशीन की मदद से जमींदोज कर दिया गया है। थाना परिसर में अवैध रूप से मकान बना कर रह रहे पुलिसकर्मियों से भी घर खाली करा कर बुलडोजर चला कर साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। थाना परिसर के अतिक्रमण मुक्त होने के बाद उसकी छटा निराली हो गई है। वहीं सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर थाना परिसर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। मौके पर एसआई शाहनवाज खां मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!